Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?

Crypto Currency लगातार लोगों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है. कुछ ही सालों में इसने बहुत से लोगों को मालामाल कर दिया है.

2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पैसा किसे पसंद नही? और जब यह पता चले कि थोड़े से निवेश से आप मालामाल बन सकते हैं. तो आप भी इसमें निवेश करने से पीछे नही हटेंगे. जी हां, हम बता रहे हैं कुछ ऐसे Crypto Currencies के बारे में जिनमें निवेश करने के बाद 2022 में आपका बैंक अकाउंट मालामाल हो जाएगा.

तो ये हैं वह Crypto Currencies जिनमें आप निवेश करके आराम की जिंदगी जी सकते हैं:

1. Bitcoin (BTC)

Bitcoin (BTC) एक डिजिटल करेन्सी (digital currency) है. इसे 2009 में सातोशी नकामोतो ने क्रीएट किया था. बता दें कि कुछ देशों में सामानों के लेन-देन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. जिसपर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नही लगता. जिसकी वजह से भी यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. 2016 में Bitcoin (BTC) की क़ीमत 28,000 रुपए थी. लेकिन 2021 में यह 55 लाख रुपए तक का आँकड़ा छू चुका है.

2.Ethereum (ETH)

Ethereum (ETH) आपके अपने निवेश किए गये पैसों को नियंत्रित करने के लिए वालेट देता है. जिसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी की मदद नही लेनी पड़ती है. इसकी वजह से आप किसी धोखाधड़ी के शिकार होने से भी बच जाते हैं. अगर पिछले 2 से 3 सालों में हुए बदलाओं के बारे में जानें तो Ethereum (ETH) 2019 में 20,000 रुपए में मिल रहा था लेकिन 2021 में एक Ethereum (ETH) की क़ीमत 6 लाख रुपए भी गई है.

Dogecoin (DOGE)

Dogecoin (DOGE) का नाम किसने नही सुना है. यह बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा प्रोफ़िट देने वाला coin बन गया. इसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने बनाया है. अक्सर इसके बारे में Elon Musk भी ट्वीट करते रहते हैं और जल्द ही कुछ देशों में सामान ख़रीदने और बेचने के लिए digital currency के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाने लगेगा. 

तो अगर आपने भी इन Crypto currencies में निवेश नही किया है तो जल्द ही निवेश कीजिए. क्या पता आपकी भी क़िस्मत बदल जाए.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement