Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Success Story: 145 करोड़ की नौकरी छोड़ इस महिला ने बनाई 8300 करोड़ की कंपनी, जानें सक्सेस स्टोरी

Sunira Madhani : सुनीरा मधानी महिला उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं. आइए जानते हैं कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची हैं.

Latest News
Success Story: 145 करोड़ की नौकरी छोड़ इस महिला ने बनाई 8300 करोड़ की कंपनी, जानें सक्सेस स्टोरी

Sunira Madhani

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

महिलाएं अगर किसी कार्य को करने ठान लें तो उस कार्य को पूरा करें बिना हार नहीं मानती है. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाएं अपना नाम नहीं काम रही हैं.  दुनिया में कई ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अपने दम पर करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने145 करोड़ की नौकरी छोड़कर 8300 करोड़ की कंपनी बनाई है. हम बात कर रहे हैं, पाकिस्‍तानी मूल की अमेरिकी बिजनेसवुमैन और फिनटेक फर्म स्‍टैक्‍स (Stax) की को-फाउंडर और सीईओ सुनीरा मधानी की. आइए जानते हैं कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची हैं. 

सुनीरा मधानी पाकिस्‍तानी मूल की हैं. उनके माता-पिता पाकिस्‍तान से अमेरिका गए थे. पिता ने अमे‍रिका में व्‍यवसाय शुरू किया. कुछ समय बाद वह बिजनेस डूब गया. जिससे सभी परेशानी में आ गए थे. इस बीच सुनीरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में फाइनेंस की पढ़ाई की. इसके बाद उन्‍होंने पेमेंट प्रोसेसर कंपनी फर्स्‍ट डाटा में नौकरी शुरू कर दी. उनका काम बिजनेस ऑनर को पेमेंट टर्मिनल बेचना था. उनका काम बिजनेस ऑनर को पेमेंट टर्मिनल बेचना था. इस दौरान ही उन्हें बिजनेस का आईडिया आया. 

बिजनेस को लेकर पिता से की बात 

डिनर के समय सुनीरा मधानी ने पिता को अपना बिजनेस आईडिया बताया तो उन्होंने सलाह दी कि इस पर उन्हें खुद काम करना चाहिए. उनके पास अपना काम शुरु करने के लिए केवल 6 महीने की सैलरी थी. सुनीरा मधानी ने अपने भाई रहमतुल्‍ला के साथ साल 2014 में स्‍टैक्‍स कंपनी की शुरुवात की. जहां अन्‍य पेमेंट प्‍लेटफार्म पर्सेंटेज ऑफ सेल्‍स मॉडल पर काम कर रहे थे, वहीं स्‍टैक्‍स ने फ्लैट रेट मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल पर काम शुरू किया. मधानी ने अपने भाई के साथ मंथली सब्सक्रिप्शन वाला एक प्लेटफॉर्म खड़ी की. ऑरलैंडो में पहली बार में ही 100 ग्राहकों बना लिए. इसी दौरान उनके पास उनकी कंपनी के स्टैक्स को खरीदने के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑफर आया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिला.

 CEOSchool नाम का एक ग्रुप बनाया 

सुनीरा मधानी की कंपनी की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर या 8300 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. पिछले आठ सालों में स्‍टैक्‍स ने 23 बिलियन डॉलर मूल्‍य का ट्रांजेक्‍शन किया है. महिलाओं को वह बिजनेस के क्षेत्र में आगे देखना चाहती हैं. जिसके लिए उन्होंने सीईओ स्‍कूल नाम से एक सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप भी बनाया है. इससे करीब 3 लाख कामकाजी महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इसके लिए लाइव पॉडकास्ट भी शुरू कर दिया है. 

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement