Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

RBI MPC Meet से पहले इस बड़े बैंक ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दर, जानिए कितनी बढ़ जाएगी Loan EMI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के इस सप्ताह नीतिगत दर में बढ़ोतरी की संभावना के साथ बैंक ने यह वृद्धि सभी अवधि के कर्ज पर की है.

RBI MPC Meet से पहले इस बड़े बैंक ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दर, जानिए कितनी बढ़ जाएगी Loan EMI
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सोमवार को कर्ज पर लगने वाली ब्याज दर 0.15 प्रतिशत बढ़ा दी. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के इस सप्ताह नीतिगत दर में बढ़ोतरी की संभावना के साथ बैंक ने यह वृद्धि सभी अवधि के कर्ज पर की है. निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) बढ़ाई है. बैंक के इस कदम से कर्ज की मासिक किस्त (EMI) बढ़ेगी. 

कितना किया इजाफा 
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक अगस्त से संशोधित दरों के तहत एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दी गई है. वहीं एक दिन की अवधि की ब्याज दर 7.65 प्रतिशत होगी. रिटेल लोन के लिहाज से एक साल के एमसीएलआर को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि होम लोन जैसे बैंक के लांग टर्म लोन इसी से संबद्ध होते हैं. 

क्या है चेक पेमेंट के लिए Positive Pay System, कैसे करता है काम, क्या होगा फायदा

इससे पहले भी किया था इजाफा 
बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसी संभावना है कि एमपीसी मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए नीतिगत दर रेपो में बढ़ोतरी करेगी. इससे पहले, आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाई थी. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. ने भी होम लोन और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) कर्ज पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाई थी. बैंक की नई दरें नये ग्राहकों के लिये एक अगस्त से और मौजूदा कर्जदारों के लिए पांच अगस्त से लागू होंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement