Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Wedding Season: 40 दिन लंबा शादी का सीजन चमकाएगा धंधा, 3.75 लाख करोड़ रुपये का होगा कारोबार, पढ़ें रिपोर्ट 

कैट की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 40 दिन के दौरान देश में लगभग 32 लाख शादियां होंगी, जिसमें लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

Wedding Season: 40 दिन लंबा शादी का सीजन चमकाएगा धंधा, 3.75 लाख करोड़ रुपये का होगा कारोबार, पढ़ें रिपोर्ट 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इस साल दिवाली के त्योहारी सीजन में जोरदार कारोबार से उत्साहित दिल्ली समेत देशभर के व्यापारी अब एक दूसरे बोनान्जा के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और वो है शादी का सीजन (Wedding Season)  जो 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा. कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, इस अवधि के दौरान, देश भर में लगभग 32 लाख शादियां होंगी, जिसमें लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी और व्यवसाय में विभिन्न सेवाएं प्राप्त करना शामिल है.

कितनी शादियों में कितना कारोबार एवं खर्च 
कैट के अनुसार सीजन के दौरान लगभग 5 लाख शादियों में प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का अनुमानित खर्च होगा, जबकि लगभग 10 लाख शादियों में प्रत्येक की लागत लगभग 5 लाख रुपये होगी. दस लाख शादियों पर 10 लाख रुपये, 5 लाख शादियों में 25 लाख रुपये, 50,000 शादियों में 50 लाख रुपये और अन्य 50 हजार शादियों में ऐसे होंगे जिनमें 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक खर्च होंगे. सर्वे से पता चला है कि इस एक महीने में शादियों की खरीदारी से लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये बाजारों में प्रवाहित होंगे.

iPhone 11 पर मिल रही है 17,500 रुपये की छूट, यहां देंखे फ्रेश प्राइस 

राजधानी दिल्ली में होंगी 3.5 लाख शादियां 
शादियों के सीजन का अगला चरण 14 जनवरी 2023 से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा.
कैट ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस आगामी सीजन में 3.5 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है, जिससे करीब 75,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. पिछले साल इसी अवधि में करीब 25 लाख शादियां हुई थीं और इस पर 3 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. कैट ने कहा कि शादियों के सीजन की अच्छी कारोबारी संभावनाओं को देखते हुए, देश भर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारी की है क्योंकि वे इस साल दिवाली के रिकॉर्ड कारोबार के आंकड़ों से निकली भावनाओं को जारी रखना चाहते हैं.

किन सामानों पर होता है कितना खर्च 
ग्राहकों की संभावित भीड़ को पूरा करने के लिए व्यापारी अपने साथ सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विवाह का लगभग 20 प्रतिशत खर्च दुल्हा-दुल्हन पर जाता है, जबकि 80 प्रतिशत खर्च विवाह का आयोजन में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों के पास जाता है. कैट ने बताया कि शादियों के सीजन से पहले ही घरों की मरम्मत पर काफी खर्च हो चुका होता है. इसके अलावा आभूषण, साड़ी, लहंगा, फर्नीचर, रेडीमेड वस्त्र, कपड़े, जूते, शादी और ग्रीटिंग कार्ड, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा सामग्री, किराना, खाद्यान्न, सजावट का सामान, घर की सजावट का सामान, बिजली की उपयोगिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई उपहार आइटम आदि आमतौर पर मांग में हैं और इस साल अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है.

HDFC Bank ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दरें, Loan EMI में होगा और ज्यादा इजाफा 

इनका भी बढ़ेगा कारोबार 
देश भर में शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, खुले लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और कई अन्य प्रकार के स्थान पूरी तरह से तैयार हैं. प्रत्येक शादी में सामान की खरीद के अलावा, टेंट डेकोरेटर, फूलों की सजावट, क्रॉकरी, खानपान सेवा, यात्रा सेवा, कैब सेवा, स्वागत पेशेवर समूहों, सब्जी विक्रेताओं, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफर, ऑर्केस्ट्रा सहित कई तरह की सेवाएं भी शामिल हैं. डीजे, बारात के लिए घोड़े, वैगन, लाइट और कई तरह की सेवाओं के इस बार बड़ा कारोबार करने की संभावना है. इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट भी एक बड़े बिजनेस प्रॉस्पेक्ट के रूप में उभरा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement