Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Disney Layoffs: 7000 लोगों को नौकरी से निकालकर शेयर होल्डर्स को मुनाफा देगा डिजनी

Disney ने बुधवार को घोषणा की कि वह कंपनी से लगभग 3 प्रतिशत कर्मचारियों यानी कि 7 हजार लोगों की छंटनी करने जा रहा है.

Latest News
Disney Layoffs: 7000 लोगों को नौकरी से निकालकर शेयर होल्डर्स को मुनाफा देगा डिजनी

Disney Layoffs

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वैश्विक मंदी की वजह से हाल ही में बहुत सी कंपनियों ने अपने यहां से कर्मचारियों की छंटनी (Disney Layoffs) को लेकर घोषणा की है. अब इस लिस्ट में डिज़नी (Disney) का भी नाम शामिल हो गया है. डिज़नी ने बताया कि वह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 7,000 नौकरियों में कटौती करेगा. दरअसल कंपनी ने यह फैसला पैसों की बचत करने और कंपनी को मजबूती देने के लिए किया है. 1 अक्टूबर तक डिज़नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में कार्यरत थे. अब इसमें 7,000 नौकरियों की कटौती की जा रही है. यानी डिज़नी अपने यहां से लगभग 3 प्रतिशत वर्कफोर्स की कमी कर रहा है.

डिज़नी के सीईओ बॉब इगर (Disney CEO Bob Iger) ने कहा कि "आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनका समाधान करना जरूरी है, मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं ले रहा हूं."

डीजनी शेयरधारकों को देगी डिविडेंड

CNN Business REPORT के मुताबिक इगर ने जिस दौरान वर्कफोर्स में कमी लाने का ऐलान किया है, ऐसे वक्त में डीजनी ने शेयरधारकों को रिवॉर्ड देने के लिए भी कदम उठाया है. बता दें कि कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने लाभांश भुगतान को निलंबित कर दिया था. फिलहाल इगर ने इसकी वापसी की उम्मीद की घोषणा की.

उन्होंने कहा "अब जब हमारे व्यवसाय पर महामारी का प्रभाव काफी हद तक कम हो गया है, तो हम बोर्ड से कैलेंडर वर्ष के अंत तक डिविडेंड देने की घोषणा करने का इरादा रखते हैं. हमारी लागत में कटौती की पहल इसे संभव बनाएगी."

डिजनी 5.5 बिलियन डॉलर की करेगी बचत

CNN Business के मुताबिक, Iger ने बताया कि कंपनी 5.5 बिलियन अमरीकी डॉलर की लागत बचत का लक्ष्य रख रही है, जिसमें से 2.5 बिलियन अमरीकी डालर "नॉन-कंटेंट" ऑपरेशन में वार्षिक बचत से आ रहा है. कंटेंट ऑपरेशंस फिल्मों और टेलीविज़न शो जैसी बिजनेस यूनिट्स को रेफर करता है.

यह भी पढ़ें:  MSSC vs Bank FD: किस निवेश में कितना मिल रहा है ब्याज दर, यहां जानें कौन सा है बेहतर निवेश का विकल्प

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement