Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mukesh Ambani के 'समधी' में कौन है कितना अमीर जानें यहां

Mukesh Ambani भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हालांकि इस वक्त अंबानी परिवार अपने नए रिश्ते की वजह से सुर्ख़ियों में छा गया है.

Latest News
Mukesh Ambani के 'समधी' में कौन है कितना अमीर जानें यहां

Mukesh Ambani

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. वह एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. विश्व रैंकिंग में वह लगातार टॉप 10 में बने हुए हैं. मीडिया, गैस और मनोरंजन सहित कई क्षेत्रों में रिलायंस इंडस्ट्रीज फैला हुआ है. वह कई रेडियो चैनल भी चलाते हैं और उनकी कंपनियां भी फिल्मों में निवेश करती हैं. गुरुवार को उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हो गई. दोनों परिवारों ने रोका सेरेमनी सेलिब्रेट की. राधिका (Radhika Merchant) बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) की बेटी हैं. आकाश अंबानी (Akash Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी भी देश के नामी परिवारों में हुई है.

आज के समय में मुकेश अंबानी की अरबों की संपत्ति है. वहीं उनके 'समधी' भी बहुत समृद्ध हैं. आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के समधियों की कितनी संपत्ति है.

रसेल मेहता (Russell Mehta)

श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के पिता अरुण रसेल मेहता (Arun Russell Mehta) हैं. रसेल देश के सबसे प्रमुख हीरा व्यापारियों में से एक हैं. वह रोजी ब्लू (Rosy Blue) कंपनी के एमडी हैं. श्लोका मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Aakash Ambani) की पत्नी हैं. रसेल मेहता की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये है. आज रसेल की कंपनी 12 देशों में एक्टिव है.

अजय पीरामल (Ajay Piramal)

ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं. उनकी शादी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है. पिरामल इंटरप्राइजेज की फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में इंटरेस्ट है. फोर्ब्स के मुताबिक, अजय पीरामल की कुल संपत्ति 24,825 करोड़ रुपये है.

वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant)

वीरेन मर्चेंट राधिका मर्चेंट के पिता हैं. वह एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) कंपनी के सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है.

वहीं मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर से ज्यादा है. वह वर्तमान में दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं.

यह भी पढ़ें:  PAN Card for Minor: बच्चों के लिए कैसे अप्लाई करें पैन कार्ड, जानिए यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement