Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ऑनलाइन खोली और बंद की जा सकती है पोस्ट ऑफिस ये दो स्कीम्स, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस

डाक विभाग ने 18 अगस्त, 2022 को जारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से यह घोषणा की. इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहक जिन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब एनएससी और केवीपी को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते हैं.

ऑनलाइन खोली और बंद की जा सकती है पोस्ट ऑफिस ये �दो स्कीम्स, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर, पोस्ट ऑफिस ने इंटरनेट बैंकिंग में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) और किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के लिए ऑनलाइन खाता खोलने और बंद करने की घोषणा की. डाक विभाग ने 18 अगस्त, 2022 को जारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से यह घोषणा की. इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहक जिन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब एनएससी और केवीपी को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते हैं.

केवीपी
किसान विकास पत्र, या संक्षेप में केवीपी, इंडिया पोस्ट द्वारा पेश किया जाने वाला एक बचत कार्यक्रम है. 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपाउंडिंग एनुअल ब्याज दर 6.9 फीसदी है. किसी अकाउंट की मैच्योरिटी टेन्योर डिपोजिट करने की तारीख से 9 साल और पांच महीने की होती है.

यह भी पढ़ेंः- इन सात अरबपतियों ने इस साल गंवा दिए 20 अरब डॉलर से ज्यादा, दो के पास आधा भी नहीं रही दौलत  

एनएससी
नेशनल सेविंग सेर्टिफिकेट या एनएससी, इंडिया पोस्ट की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के माध्यम से उपलब्ध सेविंग बांड हैं. एक वयस्क, नाबालिग या कोई ट्रस्ट एनएससी खोल सकता है. 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए एनएससी की ब्याज दर 6.8 फीसदी है, जो सालाना कंपाउंडिंग है. अकाउंट डिपोजिट करने की तारीख से पांच साल बाद मैच्योर होगा. डाक विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार इंडिया पोस्ट की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करके कोई व्यक्ति एनएससी या केवीपी खाता ऑनलाइन कैसे खोल सकता है, आइए इस पर नजर डालते हैं. 

एनएससी, केवीपी ऑनलाइन कैसे खोलें

स्टेप 1: डीओपी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें.

स्टेप 2: 'नए अनुरोध' के अंतर्गत 'सामान्य सेवाएं' के बाद 'सेवा अनुरोध' में क्लिक करें.

स्टेप 3: केवीपी अकाउंट खोलने के लिए केवीपी अकाउंट में और एनएससी अकाउंट खोलने के लिए एनएससी अकाउंट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: एनएससी अकाउंट खोलने के लिए अमाउंट दर्ज करें. न्यूनतम 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है और वो भी 100 रुपये के मल्टीपल में. 

स्टेप 5: डेबिट अकाउंट से जुड़े पीओ सेविंग अकाउंट का चयन करें. 

स्टेप 6: नियम और शर्तें पढऩे और नियम और शर्तें स्वीकार करने के लिए 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.

स्टेप 7: ऑनलाइन सब्मिट करें. 

स्टेप 8: ट्रांजेक्शन पासवर्ड दर्ज करें और सब्मिट करें.

'अकाउंट' के तहत खोले गए एनएससी की डिटेल देखने के लिए फिर से लॉग इन करें.

यह भी पढ़ेंः- 24 घंटों में इन पांच बैंकों ने बढ़ाए एफडी रेट्स, यहा जानें कौन कितनी कराएगा कमाई 

एनएससी/केवीपी को ऑनलाइन कैसे बंद करें

स्टेप 1: डीओपी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें.

स्टेप 2: 'सामान्य सेवाएं' के अंतर्गत, 'सेवा अनुरोध' में 'नए अनुरोध' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एनएससी के लिए एनएससी खाता बंद करने और केवीपी के लिए केवीपी खाता बंद करने पर क्लिक करें.

स्टेप 4: बंद किए जाने वाले एनएससी खाते या केवीपी खाते का चयन करें और जमा किए जाने वाले खाते को पीओ सेविंग अकाउंट से लिंक करें.

स्टेप 5: ऑनलाइन सब्मिट करें. 

स्टेप 6: लेनदेन पासवर्ड दर्ज करें और सब्मिट करें.

यह भी पढ़ेंः- Blockchain Technology का यूज कर किसानों को बीज देने वाला भारत का है यह पहला राज्य

डाक विभाग की ओर से बताई गई प्रमुख बातें 

  • एनएससी बंद अकाउंट की डिटेल देखने के लिए लॉग आउट करें और फिर से लॉगिन करें. 
  • एक जुलाई 2015 को या उसके बाद खरीदे गए एनएससी/केवीपी (यानी पासबुक के रूप में) को इस ऑप्शन के तहत बंद किया जा सकता है.
  • सेविंग सर्टिफिकेट के रूप में एक जुलाई 2016 से पहले जारी किए गए एनएससी/केवीपी को संबंधित डाकघर में बंद किया जाना है.
  • इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स को अनुरोध जमा करने से पहले क्लोजर स्क्रीन में मैच्योरिटी डेट और मैच्योरिटी अमाउंट की जांच करनी चाहिए. केवीपी के मामले में, यदि समापन की तिथि मैच्योरिटी डेट से पहले की है, तो समापन को समयपूर्व माना जाएगा और बंद करने की आय योजना के नियम के अनुसार होगी.
  • एनएससी डीओपी इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स के नाम से खोला जाएगा और नॉमिनेटिड व्यक्ति वही होगा जो लिंक्ड पीओ बचत खाते में रजिस्टर्ड है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement