Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UDGAM Portal: बैंकों में पड़ी है करोड़ों की लावारिस राशि, कहीं ये पैसा आपके परिवार का तो नहीं, ऐसे करें चेक

RBI Launches UDGAM Portal: बैंकों में कितना अनक्लेम्ड डिपॉजिट है, यह जानने के लिए रिजर्व बैंक ने उद्गम पोर्टल लॉन्च किया है आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल.

Latest News
UDGAM Portal: बैंकों में पड़ी है करोड़ों की लावारिस राशि, कहीं ये पैसा आपके परिवार का तो नहीं, ऐसे करें चेक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश भर के कई बैंकों में लाखों रुपये की लावारिस राशि जमा पड़ी है. जिसका किसी को पता तक नहीं है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने इन लावारिस जमा राशियों (Unclaimed Deposit) को ट्रैक करने के लिए उद्गम पोर्टल (UDGAM) नाम का एक सेंट्रालाइज्ड वेब पोर्टल स्थापित किया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पोर्टल के बारे में जानकारी दी. इसके अतिरिक्त, आरबीआई ने ग्राहकों से बैंकों द्वारा रखे गए किसी भी लावारिस धन का पता लगाने और दावा करने के लिए इस मंच का उपयोग करने का आग्रह किया है. यदि आप भी इस पोर्टल का उपयोग करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.

UDGAM पोर्टल पर ऐसे करें खुदको रजिस्टर

  1.  सबसे पहले UDGAM पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register कॉपी करें.
  2. अब इस ULR को सर्च बार में पेस्ट करके एंटर करें.
  3. आपके सामने एक साइन-अप फॉर्म आएगा उसमें अपनी डिटेल भरें.
  4. इसके बाद Next पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: RBI का नया पोर्टल लॉन्च, चुटकियों में मिलेगा लोन, लाइन में खड़े रहने की झंझट खत्म

UDGAM पोर्टल पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट का ऐसे लगाएं पता

  1.  https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login यूआरएल को कॉपी करें.
  2. इसके बाद सर्चबार में पेस्ट करके एंटर पर क्लिक करें.
  3. अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड को डालें जो आपने साइन-अप के दौरान डाला था.
  4. इसके बाद कैप्चा डालें और  फोन पर मिलें ओटीपी को दर्ज करें.
  5. अगले पेज पर अकाउंट होल्डर का नाम दर्ज करना होगा. इसके अतिरिक्त, प्रदान की गई बैंकों की सूची में से आपको एक बैंक का नाम चुनना होगा.
  6. पहचान के तौर पर पैन, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट नंबर आदि देने पड़ेगा.
  7. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. यदि  किसी बैंक के सेविंग या एफडी में आपकी बकाया राशि होगी तो तुरंत आपको इसका पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: बैंकों की मनमानी नहीं चलेगी, EMI को लेकर RBI ने बदले नियम, जानें कैसे होगा जनता को फायदा 

इन बैंकों में मौजूद अनक्लेम्ड डिपॉजिट का चलेगा पता
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक लिमिटेड और सिटीबैंक के ग्राहक इसका उपयोग करके तुरंत जान सकते हैं कि उनके खातों या उनके परिवार से जुड़े खातों में कितना पैसा बकाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement