Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

करीब 11 महीने के निचले स्तर पर ओपन हुआ Share Market, Sensex 52,500 अंकों से नीचे

एक दिन पहले शेयर बाजार 1450 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था, जिसका असर मंगलवार को भी जारी रहा.

करीब 11 महीने के निचले स्तर पर ओपन हुआ Share Market, Sensex 52,500 अंकों से नीचे
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) करीब 11 महीने के निचले स्तर पर ओपन हुआ है. एक दिन पहले सेंसेक्स (Sensex)  1700 अंकों तक गिरा था, जबकि आज बाजार में 350 अंकों तक की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी (Nifty) भी आज 15700 अंकों के नीचे ही ओपन हुआ है. जानकारों की मानें तो फेड की घोषणा से पहले शेयर बाजार में डर का माहौल है. इसका कारण है कि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल एक बार फिर से 122 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. साथ ही विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से आउटफ्लो जारी है.

शेयर बाजार में गिरावट जारी 
शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मौजूदा समय यानी 9 बजकर 50 मिनट पर 64.46 अंकों की गिरावट के साथ 52,782.24 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स करीब 350 अंकोंं की गिरावट के साथ 52,495.94 अंकों पर ओपन हुआ था, जोकि करीब 11 महीनों का निचला स्तर है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 52,459.48 अंकों के लेवल पर भी फिसला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 15,737.40 अंकों पर कारोबार कर रही है. जबकि ओपनिंग 15,674.25 अंकों पर देखने को मिली थी, आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 15,659.45 अंकों पर भी फिसली. 

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, तीन दिनों में बाजार निवेशकों को 2.67 लाख करोड़ रुपए का नुकसान 

हल्की रिकवरी से स्टॉक्स में उछाल 
सेंसेक्स के 30 शेयरों में अब रिकवरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार 17 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 13 शेयरों में गिरावट है. गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, टाइटन, डॉ. रेड्डी शामिल है. वहीं पॉवर​ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा स्टील, आईटीसी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी का महौल बना हुआ है.  

ऑयल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑयल 134 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 162.21 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बैंक एक्सचेंज में भी 139.49 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार आईटी सेक्टर रिकवरी मोड में है और 136.24 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बाकी सेक्टर्स में मामूली गिरावट देखने को मिल रह है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement