Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Stocks of the Day: शेयरों में बन रहा है कमाई का मौका देखें, देखें पूरी लिस्ट

गुरुवार को Sensex 390.58 अंक की गिरावट के साथ 57,235.33 पर बंद हुआ. Nifty 109.25 अंक गिरकर 17,014.35 पर बंद हुआ था.

Stocks of the Day: शेयरों में बन रहा है कमाई का मौका देखें, देखें पूरी लिस्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) के प्रमुख फाइनेंस, ऑटो और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसका कारण बुधवार को जारी हुए महंगाई के आंकड़ें (Inflation Data) थे. कारोबारियों के अनुसार रुपये में कमजोरी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों (Crude Oil Price Hike) ने भी मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया है. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 390.58 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 पर बंद हुआ. व्यापक एनएसई निफ्टी (Nifty) 109.25 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 17,014.35 पर बंद हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी देंगे कि जिनसे बाजार निवेशकों को कमाई हो सकती है. 

इंफोसिस: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट में 6,021 करोड़ रुपये की उम्मीद से बेहतर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक की घोषणा की. इंफोसिस के बोर्ड ने भी प्रति शेयर 16.50 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस: इंश्योरेंस सेक्टर के नियामक इरडा ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एक्साइड लाइफ का विलय करने के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है. इस साल जनवरी में, एचडीएफसी लाइफ ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी मूल फर्म एक्साइड इंडस्ट्रीज से 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का 6,687 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया.

दिसंबर में फिर से बढ़ सकती है आपकी लोन ईएमआई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

भेल: हैवी इलेक्ट्रिकल्स प्लेयर्स ने देश में कोयला गैसीकरण आधारित प्लांट स्थापित करने के लिए कोल इंडिया और एनएलसी इंडिया के साथ एक समझौता किया है. समझौते के तहत भेल और सीआईएल (कोल इंडिया) संयुक्त रूप से कोयला गैसीकरण आधारित प्लांट स्थापित करेंगे. इसके अलावा एनएलसीआईएल लिग्नाइट आधारित गैसीफिकेशन पायलट प्लांट स्थापित करेगी.

आनंद राठी वेल्थ: नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशन कंपनी ने सितंबर 2022 को समाप्त तीन महीनों के लिए 43 करोड़ रुपये के टैक्स के बाद प्रोफिट में 41 फीसदी की छलांग लगाई. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30.4 करोड़ रुपये का पीएटी पोस्ट किया था.

देश की इकोनॉमी रफ्तार देगी 'फ्रेट वंदे भारत ट्रेन', जानें क्या होगी खासियत

बंधन बैंक: प्राइवेट लेंड ने कहा कि वह 2025 तक सुरक्षित लोन के लिए जोखिम को बढ़ाकर 70 प्रतिशत करके अपने परिसंपत्ति आधार में विविधता लाएगा. बैंक अपनी भौगोलिक उपस्थिति में भी विविधता लाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement