Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sundar Pichai 50th Birthday : सचिन के साथ पिचाई इस खिलाड़ी के भी हैं बड़े फैन, जानें उनके बारे में खास बातें  

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई किसी पहचान के मोहजात नहीं है, वो अब अपने 50 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. आइए जाते हैं उनके बारे में इंट्रस्टिंग बातें...

Sundar Pichai 50th Birthday : सचिन के साथ पिचाई इस खिलाड़ी के भी हैं बड़े फैन, जानें उनके बारे में खास बातें  
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सुंदर पिचाई अपना 50वां जन्मदिन (Sundar Pichai 50th Birthday) मना रहे हैं. 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्म पिचाई ने जन्म लिया का. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google Ceo Sundar Pichai) के पास बचपन में बुनियादी ज़रूरतें तक नहीं थीं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई बेहद दिलचस्प शख्सियत हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत की और इस उंचाई तक पहुंचे. यहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए इतना भी आसान नहीं रहा है. सुंदर पिचाई की शुरुआत भले ही काफी मामूली रहा हो, लेकिन उनका सफर बेहद प्रेरणादायक है. वैसे उनका पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है. आइये आपको भी बताते हैं कि उनके बारे खास बातें...

सुंदर पिचाई के पास हैं कई डिग्रियां 
पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री ली है. यूएस जाने के बाद, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया है. 

फुटबॉल और क्रिकेट खेलना करते हैं पसंद 
सुंदर पिचाई को अपने खाली समय में फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद है. उन्हें अंग्रेजी क्लासिक्स पढ़ने शौक है. साथ ही टीवी प्रोग्राम F.R.I.E.N.D.S को भी काफी शौक से देखते हैं. उन्होंने दिल्ली यूनि​वर्सिटी के एसआरसीसी कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा था कि वह फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं. वो फुटबॉल को काफी फॉलो करते हैं. वह बार्सिलोना टीम और लियोनेल मेस्सी के बड़े फैन हैं. 

ये हैं सबसे अमीर भारतीय सीईओ और कंपनी हेड, जानें कितनी है इनकी संपत्ति

जन्म, परिवार और Net Worth
पिचाई सुंदरराजन का जन्म 1972 में तमिलनाडु राज्य में चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे के रूप में की थी. उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. उन दिनों उनके पिता को परिवार के लिए स्कूटर खरीदने के लिए तीन साल तक सेविंग करनी पड़ी थी. आज, सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति लगभग 1310 मिलियन डॉलर है.

Google के साथ उनकी जर्नी 
सुंदर 2004 में गूगल से जुड़े. खास बात तो ये है कि जिस दिन उन्होंने गूगल ज्वाइन किया था उसी दिन ए​क अप्रैल 2004 को जीमेल की शुरूआत हुई थी. 2011 में, मीडिया में चर्चा थी कि सुंदर पिचाई ट्विटर पर जेसन गोल्डमैन की जगह ले सकते हैं. हालांकि, उन्होंने Google के साथ रहना चुना. 2013 में, सुंदर पिचाई ने मोबाइल प्लेटफॉर्म को संचालित करने के लिए एंड्रॉइड संस्थापक के पोर्टफोलियो एंडी रुबिन की जगह ली. जब सुंदर पिचाई के माइक्रोसॉफ्ट में जाने की संभावना थी, तो Google ने उनसे बातचीत की कि वह उन्हें कहीं और जाने से रोका. Google के सीईओ के रूप में नियुक्त होने के बावजूद, पिचाई ने वर्ष 2014 से Google के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देखभाल की. Google/Alphabet Inc. के पुनर्गठन के बाद, पिचाई ने सर्च, एड्स, मैप्स, गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब और एंड्रॉयड सहित गूगल के Google के बिजनेस सेगमेंट पर कंट्रोल किया. 

भारतीय मूल के नडेला, पराग और पिचाई के बाद लीना नायर ने देश को किया गौरवान्वित

शुरुआती दौर में घर में नहीं था फ्रिज 
पिचाई, जो मौजूदा समय में Google के प्रमुख हैं, के पास कभी रेफ्रिजरेटर तक नहीं था. एनवाईटी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था हम एक तरह के मामूली घर में रहते थे, जिसमें किरायेदार भी रहते थे. हम लिविंग रूम के फर्श पर सोते थे. उन्होंने कहा था जब मैं बड़ा हो रहा था तो सूखा पड़ा था और हमें चिंता थी. अब भी, मैं अपने बिस्तर के पास पानी की बोतल के बिना कभी नहीं सो सकता. अन्य घरों में रेफ्रिजरेटर थे, जब हमारे घर में फ्रिज आया तो वो एक बड़ी बात थी. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement