Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Amul MD: कौन हैं Jayen Mehta, कितनी कर चुके हैं पढ़ाई, जानें कैसे संभालेंगे अमूल की कमान

Amul: जयन मेहता ने अमूल को 1991 में ज्वाइन किया था.इस दौरान उन्होंने कंपनी के ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के रूप में काम किया.

Latest News
Amul MD: कौन हैं Jayen Mehta, कितनी कर चुके हैं पढ़ाई, जानें कैसे संभालेंगे अमूल की कमान

Jayenbhai Mehta Amul MD

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमूल (Amul) ने सोमवार यानी कि 9 जनवरी को घोषणा की कि जयनभाई मेहता (Jayenbhai Mehta) गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में आरएस सोढ़ी की जगह लेंगे, जिसे आमतौर पर अमूल के नाम से जाना जाता है. जयेन मेहता अंतरिम पीरियड के लिए अमूल ब्रांड के प्रमुख बने रहेंगे. बता दें सोढ़ी को 2010 में अमूल का एमडी नियुक्त किया गया था.

कौन हैं जयन मेहता?

जयन मेहता (Jayen Mehta) वर्तमान में फेडरेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में कार्यरत हैं. जयन मेहता 1991 में अमूल से जुड़े और उन्होंने कंपनी के ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के रूप में काम किया. जयन मेहता ने अप्रैल-सितंबर 2018 से अमूल डेयरी, आनंद के प्रभारी एमडी के रूप में भी काम किया है. GCMMF का सीओओ बनने से पहले मेहता GCMMF के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) थे.

जयन मेहता सरदार पटेल विश्वविद्यालय (Sardar Patel University) से स्वर्ण पदक विजेता हैं और ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद, (Rural Management, Anand) गुजरात के पूर्व छात्र हैं.

मेहता के लिंक्डइन (LinkedIn) प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने मार्केटिंग और लीडरशिप में कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) इंडिया चैप्टर द्वारा जारी मार्केटर ऑफ द ईयर - FMCG फूड शामिल है.

BW Businessworld ने 2021 में मेहता को भारत के सबसे प्रभावशाली मार्केटिंग लीडर्स में नामित किया था. बता दें कि जयन मेहता को फुटबॉल देखना बहुत पसंद है और उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) देखने के लिए कतर (Qatar) की यात्रा भी की थी.

यह भी पढ़ें:  Taiwan Shipping Company: ये कंपनी कर्मचारियों को दे रही चार साल की सैलरी, जानिए क्या है वजह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement