Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस सरकारी स्कीम में 55 रुपये का करें निवेश, मिलेगी 36 हजार रुपये का पेंशन

Investment: अगर आप अपने फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत आप निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

Latest News
इस सरकारी स्कीम में 55 रुपये का करें निवेश, मिलेगी 36 हजार रुपये का पेंशन

पेंशन योजना

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है. बाजार में बहुत से ऐसे स्कीम मौजूद हैं जिनसे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि लोगों को सभी स्कीम के बारे में जानकारी हो यह जरूरी नहीं है. यहां हम आपको एक ऐसी ही बेहतरीन स्कीम के बारे में जानकारी देंगे जिसमें निवेश करके आप कुछ ही सालों में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि यह स्कीम बिलकुल सुरक्षित है और सरकार इसे मान्यता भी मिली हुई है. इस स्कीम का फायदा रिक्शा चालक, कंस्ट्रक्शन वाले मजदूर और अन्य लोग ले सकते हैं. साथ ही इसमें गारंटीड पेंशन भी मिलता है.
 
किसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) और आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है. साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऐसा कोई भी व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र से जुड़ा हो और उसकी उम्र 40 साल से कम हो. साथ ही किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा ना उठा रहा हो इसका लाभ ले सकता है. हालांकि इसमें जो सबसे गौर करने वाली बात है वह यह कि इस स्कीम का फायदा उठाने वाले व्यक्ति की आय 15 रुपये प्रति महीने से कम होनी चाहिए.

ITR Filing FY 2021-22: इनकम टैक्स रिटर्न जल्द से जल्द कर फाइल नहीं तो हो सकता है नुकसान

कैसे मिलेंगे 36 हजार रुपये 

अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं अगर कोई 40 साल का है और टैब इस स्कीम का लाभ उठाना चाहता है तो ऐसी स्थिति में उसे प्रति महीने 200 रुपये देने होंगे. अब जब आपकी 60 साल की उम्र पूरी हो जाएगी टैब आपको पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. 60 साल के बाद आपको प्रति महीना 3 हजार रुपये यानी सालाना 36,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.

कैसे करें आवेदन

समें आवेदन करने के लिए ग्राहकों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) यानी वसुधा केंद्र में जाकर सरकार के पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको आधार कार्ड, खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर और सहमति पत्र देना होगा. इसे बैंक में देना होगा. बता दें कि इस सहमति पत्र को आप अपने बैंक में देंगे तभी हर महीने उससे पेंशन खाते के लिए पैसे कटेंगे.

यह भी पढ़ें:  Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी 35000 तक सैलरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement