Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SIP Investment: हर महीने जमा करें 10,000 रुपये, मिलेगा इतना प्रॉफिट

Mutual Fund: रेटिंग भी म्यूचुअल फंड स्कीम चुनने का एक पैमाना है. उच्च रेटिंग का मतलब है कि उस योजना के मूल तत्व बेहतर हैं और इससे प्रॉफिट होगा.

Latest News
SIP Investment: हर महीने जमा करें 10,000 रुपये, मिलेगा इतना प्रॉफिट

mutual fund

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: लंबी अवधि के नजरिए से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीमों में निवेश करने पर कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. खासकर इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) की बात करें तो बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. अगर आपके पोर्टफोलियो में अच्छे फंड हैं तो जाहिर तौर पर आपने उनमें अच्छा रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड स्कीम चुनने में रेटिंग भी एक पैरामीटर है. उच्च रेटिंग का मतलब है कि उस योजना के मूल तत्व बेहतर हैं और इससे भविष्य में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. हम बात कर रहे हैं 5 स्टार रेटिंग वाली 5 योजनाओं के प्रदर्शन की जिसमें 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी (SIP) ने 3 साल में 7.29 लाख रुपये तक का फंड बनाया है.

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Quant Infrastructure Fund)

10,000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में कुल कॉर्पस: 7.29 लाख रुपये
रिटर्न: 51.74% वार्षिक औसत रिटर्न
न्यूनतम एसआईपी: 1,000 रुपये
संपत्ति: 621 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2022)
व्यय अनुपात: 0.64% (31 जुलाई 2022)

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund)

10,000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में कुल कॉर्पस: 6.84 लाख रुपये
रिटर्न: 46.52% वार्षिक औसत रिटर्न
न्यूनतम एसआईपी: 1,000 रुपये
संपत्ति: 3,074 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2022)
व्यय अनुपात: 0.42% (31 जुलाई 2022)

क्वांट टैक्स प्लान (Quant Tax Plan)

10,000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में कुल कॉर्पस: 6.74 लाख रुपये
रिटर्न: 45.46% वार्षिक औसत रिटर्न
न्यूनतम एसआईपी: 500 रुपये
संपत्ति: 1,584 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2022)
व्यय अनुपात: 0.57% (31 जुलाई 2022)

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड (PGIM India Midcap Opportunities Fund)

10,000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में कुल कॉर्पस: 6.49 लाख रुपये
रिटर्न: 42.34% वार्षिक औसत रिटर्न
न्यूनतम एसआईपी: 1,000 रुपये
संपत्ति: 6,023 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2022)
व्यय अनुपात: 0.42% (31 जुलाई 2022)

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड (Bank of India Small Cap Fund)

10,000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में कुल कॉर्पस: 6.44 लाख रुपये
रिटर्न: 41.73% वार्षिक औसत रिटर्न
न्यूनतम एसआईपी: 1,000 रुपये
संपत्ति: 333 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2022)
व्यय अनुपात: 1.18% (31 जुलाई 2022)

SIP का बढ़ता क्रेज

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIP) के जरिए 12,140 करोड़ रुपये का निवेश आया. जून में यह आंकड़ा 12,276 करोड़ रुपये था. इसके अलावा एसआईपी खातों की संख्या जुलाई में 5.61 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. एम्फी के मुताबिक हाइब्रिड फंडों को छोड़कर म्यूचुअल फंड की लगभग सभी श्रेणियों में सकारात्मक प्रवाह देखा गया है. इससे साफ है कि अगली कुछ तिमाहियों में आर्थिक सुधार तेज होगा.

यह भी पढ़ें:  Hyundai VENUE N Line हुई लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement