Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

5G Spectrum Auction हुआ शुरू, सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है मुनाफा

5G Spectrum Auction 26 जुलाई से शुरू होगी. जिसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72 गीगाहर्ट्ज रेडियोवेव्स के लिए बोली लगाई जाएगी.

Latest News
5G Spectrum Auction हुआ शुरू, सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है मुनाफा

5G Spectrum Auction

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auction) से एक दिन पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन एलडिया (Vodafone ldea) और बीएसएनएल (BSNL) जैसे प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ चार क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क का पायलट परीक्षण शुरू कर दिया है.
 
ये पायलट परीक्षण 5जी फ्रीक्वेंसी के आवंटन के बाद टेलिकॉम कंपनियों के लिए 5जी नेटवर्क (5G Network) के क्विक रोल आउट के लिए क्रॉस सेक्टोरल इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करेंगे. बता दें कि TRAI ने सोमवार को भोपाल स्मार्ट सिटी, जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GMR International Airport), नई दिल्ली और बेंगलुरु मेट्रो में छोटे सेल और एरियल फाइबर तैनाती के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के उपयोग पर पायलट परिक्षण शरू किया है.
 
TRAI ने एक बयान में कहा कि "छोटे सेल कम शक्ति वाले रेडियो एक्सेस नोड या बेस स्टेशन (BS) होते हैं जिनकी कवरेज रेंज कुछ मीटर से लेकर कुछ सौ मीटर तक होती है. छोटे सेल (रेडियो, एंटीना) की विशेषताओं को इस तरह संकुचित किया जाता है कि वे पोर्टेबल हैं और तैनात करना आसान होता है. छोटे सेल नेटवर्क अपग्रेडेशन और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं."
 
साथ ही TRAI ने यह भी कहा कि "छोटे सेल की कम रखरखाव लागत, कॉन्फ़िगरेशन में आसानी और उनके द्वारा होने वाले अन्य लाभों को ध्यान में रखते हुए, छोटे सेल की तैनाती बढ़ने की संभावना है. इस प्रकार छोटे सेल की तैनाती 5G नेटवर्क के रोलआउट में एक आर्थिक रूप से कार्य करके एक प्रमुख भूमिका निभा सकती है. नेटवर्क कवरेज का विस्तार करने के लिए व्यवहार्य और टिकाऊ समाधान है."

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी
 
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार से शुरू होगी जिसमें चार व्यापारी 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72 गीगाहर्ट्ज रेडियोवेव्स के लिए बोली लगाने के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार को 5जी नीलामियों से 70,000 करोड़ रुपये से 1,00,000 करोड़ रुपये की उम्मीद है जो नए जमाने की पेशकश और व्यापार मॉडल में होगी, और अल्ट्रा-हाई स्पीड को सक्षम करेगी. यह 4 जी की तुलना में लगभग 10 गुना तेज.
 
नीलामी विभिन्न निम्न (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz), मध्य (3300 MHz) और उच्च (26 GHz) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जाएगी. बता दें कि नीलामी के दिनों की संख्या रेडियोवेव्स की वास्तविक मांग और व्यक्तिगत बोलीदाताओं की रणनीति पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें:  World Bank: इंदरमीत गिल बने वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट, नोबल पुरस्कार विजेता के हैं शिष्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement