Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Air Suvidha Form क्या है, जानिए इसमें क्या बदलाव हुए हैं?

Air Suvidha Form को अब भरने की जरुरत नहीं है. केंद्र सरकार ने 21 नवंबर को ही इस फॉर्म को कैंसिल करने की घोषणा कर दी है.

Latest News
Air Suvidha Form क्या है, जानिए इसमें क्या बदलाव हुए हैं?

Air Suvidha Form

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल सरकार ने 21 नवंबर को सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) को कैंसिल करने का ऐलान किया है. यानी अब जो यात्री बाहरी देशों से भारत आयेंगे उन्हें ये फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान यात्रा करने वाले सभी इंटरनेशनल यात्रियों की जानकारी सरकार के डेटाबेस में मौजूद है और इसी जानकारी को इकठ्ठा करने के लिए उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयर सुविधा फॉर्म की सुविधा शुरू की थी. अब तक भारत आने वाले सभी इंटरनेशनल यात्रियों (International Passengers) को इस फॉर्म को भरना जरूरी था.

एयर सुविधा फॉर्म

Air Suvidha Form में इंटरनेशनल यात्रा कर रहे यात्रियों की स्वास्थ्य गतिविधियों से लेकर उन्होंने कहां-कहां यात्रा की है सारी जानकारी होती थी. साथ ही यात्री को अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट और नेगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट भी सबमिट करना होता था. हालांकि अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक अब यह प्रक्रिया आज यानी 22 नवंबर से बंद हो जाएगा. 

एयर सुविधा फॉर्म की शर्तें

कोई भी यात्री जो विदेश से भारत की यात्रा करता था उसे यात्रा करने से पहले अपने RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट करना होता था. हालांकि Air Suvidha Form की शर्तों के मुताबिक यह प्रक्रिया सिर्फ 5 साल से ऊपर उम्र वालों पर ही लागू था. बता दें किकी देशों में RT-PCR टेस्ट काफी महंगा है. अगर आप मालदीव में RT-PCR टेस्ट करवाते हैं तो इसके लिए आपको 7 हजार रुपये देने होंगे.

सरकार ने एयर सुविधा फॉर्म में क्यों किया बदलाव

सरकार ने एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) में ऐसे समय में बदलाव किया है जब हवाई यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान मास्क को अनिवार्य की जगह स्वैछिक कर दिया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने ही FHRAI (फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने सरकार से एयर सुविधा फॉर्म को खत्म करने की मांग की थी. FHRAI ने सरकार से कहा था कि पहले के मुकाबले कोरोना महामारी (Covid-19) का कहर कम हो गया है ऐसे में इस एयर फॉर्म सुविधा को खत्म कर देने में ही भलाई है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह फॉर्म टूरिज्म के विकास में बाधा बन सकता है.

यह भी पढ़ें:  Tata अपने 4 एयरलाइन्स का करेगी मर्जर, Vistara ब्रांड के लिए है ये योजना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement