Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

राम मंदिर उद्घाटन से पहले 'महंगी' हुई अयोध्या, फुल हुए होटल, नहीं मिल रही फ्लाइट, जानें कितना करना पड़ रहा खर्च

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: रामलला की 550 साल बाद मंदिर की छत के नीचे वापसी पर पूरा देश उत्साहित है. हर कोई इस पल का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंचना चाहता है.

Latest News
राम मंदिर उद्घाटन से पहले 'महंगी' हुई अयोध्या, फुल हुए होटल, नहीं मिल रही फ्ला�इट, जानें कितना करना पड़ रहा खर्च

अयोध्या राम मंदिर.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha- अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही हैं. पूरा देश उत्साहित है कि रामलला 550 साल बाद एक बार फिर मंदिर की छत के नीचे विराजेंगे. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी हर कोई बनना चाहता है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट तक ने लोगों से 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह के मौके पर अयोध्या नहीं आने की अपील की है, लेकिन फिर भी हर कोई अपने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा देखने के लिए इस पवित्र नगरी की तरफ खिंचा चला आ रहा है. ऐतिहासिक Pran Pratishtha का साक्षी बनने के लिए 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की संभावाना है. ऐसे में उद्घाटन समारोह से पहले अयोध्या 'महंगाई' का शिकार हो गई है. होटलों से लेकर ट्रेन और फ्लाइट तक के किराये में भारी उछाल आ गया है. लोगों को प्रभु श्रीराम की नगरी तक पहुंचने के लिए अपनी जेब बड़े पैमाने पर ढीली करनी पड़ रही है.

होटलों में 80% बुकिंग, बचे हुए कमरे 5 गुना महंगे

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या और उसके आसपास के होटलों में 80% से ज्यादा कमरे बुक हो चुके हैं, जिसके चलते बचे हुए कमरों के किराये 5 गुना तक बढ़ गए हैं. MakeMyTrip और Booking.com जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अयोध्या के ज्यादातर होटलों में 'No Room' दिखा रहा है. यहां तक कि जो कमरे अवलेबल भी दिख रहे हैं, उनके किराये में भी सामान्य रेट से कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी दिख रही है. हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के एक्सपर्ट्स का दावा है कि होटलों की बुकिंग में उछाल के बावजूद उनमें ऑक्यूपेंसी रेट 100% पर पहुंच गया है. कई प्रीमियम होटलों में एक रात के लिए 70,000 रुपये तक किराये पर बुकिंग हुई है. 

हवाई किराये में भी कई गुना बढ़े दाम

अयोध्या जाने वाली सभी फ्लाइट्स के किराये रॉकेट की गति से उछल गए हैं. IRCTC के मुताबिक, बंगलुरु से अयोध्या का हवाई किराया 24,000 रुपये तक बढ़ गया है. 20 जनवरी का किराया 22,925 रुपये है, जबकि 21 जनवरी का किराया 24,282 रुपये है. शनिवार और रविवार को बंगलुरु-अयोध्या फ्लाइट सबसे ज्यादा महंगी हैं. दिल्ली से अयोध्या का किराया भी कई गुना बढ़ गया है. दिल्ली से अयोध्या का टिकट 20 जनवरी को 11,829 रुपये में मिल रहा है, जबकि 21 जनवरी को उसी टिकट के लिए 15,193 रुपये देने होंगे. सामान्य दिनों में दिल्ली से अयोध्या की इन्हीं फ्लाइट्स में हवाई किराया 3,595 रुपये है.

अयोध्या जाने में लग रहा इतना समय

हवाई जहाज के जरिये बंगलुरु से अयोध्या जाने वालों को भी ट्रेन की तरह घंटों सफर करना पड़ रहा है. बंगलुरु से अयोध्या जाने में 6 से 8 घंटे का समय लगेगा, क्योंकि इन फ्लाइट्स के नई दिल्ली, ग्वालियर, मुंबई और अहमदाबाद आदि शहरों में ले-ओवर भी होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement