Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

एलन मस्क ने साल 2022 में हर सेकंड गंवाए 4 लाख रुपए से ज्यादा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि 2022 में 70 बिलियन गंवा दिए. 

एलन मस्क ने साल 2022 में हर सेकंड गंवाए 4 लाख रुपए से ज्यादा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

Elon Musk 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बुधवार को टेस्ला (Tesla) के शेयरों में करीब 5 फीसदी के साथ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ दोबारा से 200 अरब डॉलर हो गई हो, लेकिन इस साल एलन मस्क अपनी कुल नेटवर्थ से 70 अरब डॉलर से ज्यादा यानी 5.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा चुके हैं. साल 2022 के 145 दिन बीत चुके हैं. इन 145 दिनों में में एलन मस्क को हर सेकंड 4 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. दो दिन पहले टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने के कारण उनकी नेटवर्थ 193 अरब डॉलर पर आ गई थी. जो उनकी नेटवर्थ का 9 महीने का निचला स्तर था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस साल एलन मस्क को किस तरह से नुकसान हुआ है.  

इस साल 70 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान 
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क को इस साल 70.3 बिलियन डॉलर 54,50,67,53,50,000 रुपए का नुकसान हुआ है. उसके बाद भी उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर यानी 1,55,09,50,00,00,000 रुपए है. दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क की नेटवर्थ जेफ बेजोस से 69 अरब डॉलर ज्यादा है, जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति हैं, उनकी नेटवर्थ 131 अरब डॉलर हैं. वास्तव में इस साल दुनिया के कई अरबपतियों की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली है. टॉप 10 में कुछ ही अरबपति ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. 

यह भी पढ़ें:- Elon Musk Net Worth: 200 अरब डॉलर के एलीट क्लब से बाहर हुए मस्क, 9 महीने के निचले स्तर पर संपत्ति

मस्क को हर सेकंड हुआ 4 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान 
साल 2022 में एलन मस्क को हर सेकंड में 4 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अगर इसका कैलकुलेशन दिन के हिसाब से करें तो 145 दिन में मस्क को रोज 37,58,57,25,310 रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि हर घंटे एलन मस्क 1,56,60,71,888 रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं प्रत्येक मिनट में एलन मस्क को अपनी नेटवर्थ में से 2,61,01,198 रुपए गंवाने पड़े हैं. जबकि हरेक सेकंड में एलन की नेटवर्थ से 4,35,020 रुपए कम हुए हैं. 

बुधवार को देखने को मिली है तेजी 
वैसे बुधवार को शेयर बाजार बंद होने तक टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 7.30 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वास्तव में मस्क की टेस्ला में 15 फीसदी की मोटी हिस्सेदारी है. अगर शेयर गिरते हैं तो उनकी नेटवर्थ फर्क देखने को मिलता है. अगर शेयरों में इजाफा होता है तो उनकी संपत्ति में तेजी देखने को मिलती है. आंकड़ों के अनुसार नवंबर के महीने में एलन मस्क की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. उसके बाद से काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें:- Tesla के मालिक ने एयर होस्टेस से कहा- Erotic मसाज करो, घोड़ा दूंगा, Elon Musk पर Sexual Exploitation के लगे गंभीर आरोप

इस अरबपति की नेटवर्थ में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा 
अगर बात इजाफे की करें तो साल 2022 भी गौतम अडानी के नाम रहने के आसार दिख रहे हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार दुनिया के 6वें सबसे अमीर अरबपति की नेटवर्थ भले ही 100 अरब डॉलर से नीचे आ गई हो, लेकिन 145 दिनों में उनकी नेटवर्थ में 22.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जबकि दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 5.46 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. इस फेहरिस्त में वॉरेन बफे का नाम भी शामिल है, जिनकी नेटवर्थ में 2.82 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. उनकी नेटवर्थ 112 अरब डॉलर है और वो दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement