Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LPG Gas Cylinder की Subsidy पर कन्फ्यूजन? जानिए कैसे चेक करें

मोेदी सरकार का कहना है कि 10 लाख से कम सालाना आय वालों को LPG Cylinder पर Subsidy दी जा रही है. अगर आपकी नहीं आ रही तो आप इस प्रकिया के जरिए चेक करें.

Latest News
LPG Gas Cylinder की Subsidy पर कन्फ्यूजन? जानिए कैसे चेक करें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः मोदी सरकार का मुख्य एजेंडा  Digital India एवं  DBT अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर रहा है. ऐसे में लोगों को मिलने वाले राशन से लेकर उन्हें मिलने वाली Subsidy तक की डिटेल्स का काम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन होता है. घरेलू गैस LPG Subsidy का मुद्दा भी कुछ ऐसा ही है. अब ये LPG Subsidy आपके अकाउंट तक पहुंच रही है या नहीं, ये आपको ही चेक करना होगा. ये कैसे चेक होगा वो आप हमसे समझ सकते हैं. 

सभी को मिल रही है Subsidy

देश में LPG Gas के दाम बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये प्रश्न रहता है कि क्या मोदी सरकार अभी भी LPG Gas Cylinder पर सब्सिडी दे रही है या नहीं.  वहीं सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि Subsidy के पात्र सभी लोगों के अकाउंट्स में Subsidy के पैसे पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार ग्राहकों के खाते में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति Cylinder सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है.

पैसे में हो सकता है अंतर 

सरकार द्वारा भले ही Subsidy की बात कही जा रही हो किन्तु कुछ ग्राहकों के अकाउंट्स में पैसे को अंतर दिख रहा है. कुछ  के अकाउंट्स में 158.52 तो कुछ में 237.78 रुपये की LPG Subsidy की मिल रही है. ऐसे में पैसे को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यदि आपको जानना है कि आपके अकाउंट में LPG Gas Cylinder की Subsidy कितनी आ रही है तो इसके लिए आपको कुछ आसाना से स्टेप्स का पालन करना होगा.  

और पढ़े्ें-  अपना घर खरीदने के लिए सबसे सस्ता Home Loan दे रहे ये बैंक, जानें ब्याज दरें

इन स्टेप्स का करना होगा पालन

सब्सिडी चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पर लॉनइन करना होगा.

  • इसके लिए सबसे पहले आप http://mylpg.in/ पर जाएं और वहां LPG Subsidy Online पर क्लिक करें. इस वेबसाइट पर तीन  LPG Gas Cylinder कंपनियों के टैब दिखाई देंगे.
  • ऐसे में आपका सिलेंडर जिस कंपनी का है, उस पर क्लिक करें. हम यहां इंडेन गैस का सिलेंडर मानकर Indane की प्रक्रिया बताते हैं और आपको Indane पर क्लिक करें. 
  • वहीं इसके बाद आप अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें. इन डिटेल्स को भरने के बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा. अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें. 
  • वहीं ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें.  लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें. 
  • अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें. इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे।
  • इस पेज के खुलते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में LPG Subsidy ट्रांसफर की गई है या नहीं। घरेलू गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से कम होती है. अन्य लोगों को इस Subsidy की योजना से बाहर रखा गया है.
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement