Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Elon Musk ने बिटकॉइन के संस्थापक 'Satoshi Nakamoto' को लेकर यह क्या कह दिया, वायरल हुआ ट्वीट

एलन मस्क ने इस बार ट्वीटर पर बिटकॉइन के CEO पर ट्वीट करके सुर्खियां बटोर ली हैं. यह ट्वीट तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

Elon Musk ने बिटकॉइन के संस्थापक 'Satoshi Nakamoto' को लेकर यह क्या कह दिया, वायरल हुआ ट्वीट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. मस्क डॉजकॉइन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन इस बार वह बिटकॉइन को लेकर खबरों में बन गए हैं. दरअसल एलन ने बिटकॉइन डेवलपर 'सातोशी नाकामोटो' पर अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. क्रिप्टो एंडोर्सर मस्क ने ट्वीट किया कि बिटकॉइन बनाने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के जरिए इस्तेमाल किया जाने वाला छद्म नाम (भ्रमित करने वाले) है. बिटकॉइन के संस्थापक का नाम अलग-अलग ब्रांड के छोटे-छोटे शब्दों को मिलाकर बनाया गया है. 

मस्क ने शेयर की तस्वीर

मस्क ने एक तस्वीर साझा की जिसमें सैमसंग, तोशिबा, नाकामीची और मोटोरोला ब्रांड के नाम थे. इन नामों में सर्कल्स बनाकर सैमसंग से 'सा', तोशिबा से 'टू', नाकामिची से 'नाका' और मोटोरोला से 'मोटो' इन नामों से संकेत दिया कि 'सातोशी नाकामोतो' सिर्फ भ्रम पैदा करने वाला नाम है. यह नामचीन ब्रांड्स के बिट्स और कुछ शब्दों को मिलाकर बनाया गया है.

कई लोग सातोशी नाकामोतो' होने का कर चुके हैं दावा

कई लोगों ने प्रसिद्ध जापानी कोडर और डेवलपर 'सातोशी नाकामोतो' होने का दावा किया है, लेकिन पहचान की पुष्टि कभी नहीं की जा सकी. नाकामोटो ने 2007 में बिटकॉइन के लिए कोड लिखना शुरू किया और 2011 तक इसके विकास में एक्टिव रहा. कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है नाकामोटो भ्रमित करने वाला जापानी नाम ना हो, हो सकता है कि यह किसी टीम का नाम हो या फिर किसी व्यक्ति का नाम हो. 

नाकामोटो पर एलन मस्क के ट्वीट के बाद कई लोगों ने धड़ाधड़ ट्वीट कर अपनी थियरी भी समझाई. 

डॉजकॉइन निर्माता शिबेटोशी नाकामोतो ने अपने ट्विटर अकाउंट है ने ट्वीट करते हुए कहा की: "वाह बिटकॉइन के निर्माता आधे जापानी, एक चौथाई कोरियाई और एक चौथाई अमेरिकी हैं."

YouTuber से लेकर The Moon Carl ने ट्वीट कर कहा कि एलन ही सतोशी हैं.

वहीं एक यूजर ने फोटो ट्वीट कर पूछा कि क्या ये आप और सातोशी नाकामोटो हैं?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Viral Video: हाथी ने छेड़ा तो चिढ़ गई भैंस, फिर को किया यकीन नही करेंगे

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement