Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये है दुनिया का सबसे महंगा Share, एक शेयर के लिए देने होंगे 4,00,47,282 रुपये

स्टॉक मार्केट के दिग्गज माने जाने वाले वॉरेन बफेट की कंपनी का एक शेयर चार करोड़ रुपये का है. जानिए इसकी खासियतों से जुड़ी सारी जानकारी.

Latest News
ये है दुनिया का सबसे महंगा Share, एक शेयर के लिए देने होंगे 4,00,47,282 रुपये
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो कि बेहद कम कीमत पर मिलते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर सबसे महंगा शेयर (World's Most Expensive Share) कौन सा है. अगर नहीं पता तो यह खबर आपके काम की है. जानकारी के मुताबिक इस वक्त दुनिया का सबसे महंगा शेयर बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. इस शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपये है. 

वॉरेन बफेट की है कंपनी

आपको बता दें कि बर्कशायर हैथवे शेयर मार्केट (Warren Buffett) के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी है. खास बात यह है कि आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है. वर्तमान में फोर्ब्स रियल टाइम डेटा के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की कीमत 52,5045 अमेरिकी डॉलर के आसपास है. इसे भारतीय करेंसी में आंकें तो कीमत लगभग 4,00,47,282 रुपये है. 

क्या है कंपनी का बिजनेस 

वहीं इस सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी के काम काज की बात करें तो बर्कशायर हैथवे प्रॉपर्टी व कैजुएलिटी इंश्योरेंस और रिइंश्योरेंस, यूटिलिटीज व एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रान्सपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग और सर्विसेज देती है. यह  मूल रूप से अमेरिकी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर ओमाहा में है. इसकी शुरुआत 1939 में हुई थी. बफे ने 1965 में बर्कशायर हैथवे को खरीदा था. वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन व सीईओ हैं. मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में 3.60 लाख इंप्लॉई थे. वॉरेन बफेट की नेटवर्थ इस वक्त 126 अरब डॉलर है.

भारत आने पर सबसे पहले गुजरात क्यों जा रहे हैं ब्रिटिश पीएम Boris Johnson? यह है बड़ी वजह

37 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर्स का दान

गौरतलब है कि वॉरेन बफेट 2006 से अब तक 37 अरब डॉलर से ज्यादा के बर्कशायर स्टॉक दान कर चुके हैं. पहले बर्कशायर में उनकी करीब एक तिहाई हिस्सेदारी थी. बफे ने अपनी संपत्ति दान न की होती तो आज वह 192 अरब डॉलर से भी ज्यादा के मालिक होते. बफे गिविंग प्लेज नामक कैंपेन के भी को-फाउंडर हैं जो कि सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है. 

Covid: दिल्ली से डेल्टा और XE वेरिएंट गायब, सिर्फ Omicron के ही आ रहे हैं नए केस

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement