Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ITR Refund Status: ऑनलाइन तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें

ITR Refund Status: जिन लोगों ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना आईटीआर फाइल (ITR Filing किया है, उन्हें या तो उनका आईटीआर रिफंड (ITR Refund) मिल गया है या वे इसका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, उन टैक्सपेयर्स के लिए ड्यू डेट जिनके आईटीआर को ऑडिट करने की आवश्यकता है, 31 अक्टूबर 2022 है.

ITR Refund Status: ऑनलाइन तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने की ड्यू डेट खत्म हो गई है और जिन लोगों ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना आईटीआर फाइल किया है, उन्हें या तो उनका आईटीआर रिफंड (ITR Refund)  मिल गया है या वे इसका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, उन टैक्सपेयर्स के लिए ड्यू डेट जिनके आईटीआर को ऑडिट करने की आवश्यकता है, 31 अक्टूबर 2022 है. इसलिए, जिनके आईटीआर को किसी ऑडिट की आवश्यकता नहीं है (और उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए अपना आईटीआर दाखिल किया है) आईटीआर रिफंड के लिए पात्र हैं और ऐसे टैक्सपेयर्स यदि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भुगतान की गई अतिरिक्त कर राशि प्राप्त नहीं कर पाए हैं, तो वे अपने आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन जांच कर सकते हैं.

अक्नॉलेज नंबर  के साथ आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक 
भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को आईटीआर दाखिल करने के 10 दिनों के बाद अपने आईटीआर रिफंड कस स्टेटस चेक करने के लिए कहता है. इसलिए, वे टैक्सपेयर्स जिन्होंने 10 दिन से अधिक समय पहले अपना आईटीआर दाखिल किया है और वे अभी भी अपने आईटीआर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, वे इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आईटीआर रिफंड का स्टेटस की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर अक्नॉलेज नंबर के साथ आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन जांच इस तरह से कर सकते हैं. 

1. डायरेक्ट इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल लिंक पर लॉग इन करें - https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

3. 'माई अकाउंट' पर जाएं और 'रिफंड/डिमांड स्टेटस' पर क्लिक करे. 

4. ड्रॉप डाउन मेनू पर जाएं, 'आयकर रिटर्न' चुनें और 'सबमिट' ऑप्शन पर क्लिक करें. 

5. अपने अक्नॉलेज नंबर पर क्लिक करें. 

6. एक नया वेबपेज खुलेगा जहां रिफंड जारी करने की तारीख सहित आपके सभी आईटीआर डिटेल खुल जाएंगे.

Home Loan Interest Rate: आरबीआई रेपो रेट इजाफे के 24 घंटे बाद इन बैंकों ने बढ़ाई ईएमआई 

पैन नंबर/कार्ड द्वारा आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे जांचें
टैक्सपेयर जिसने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है, वह अपने पैन कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन आईटीआर रिफंड का स्टेटस की जांच कर सकता है. इसके लिए टैक्सपेयर्स को एनएसडीएल की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack पर जाना होगा. पैन कार्ड द्वारा आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन तरीके से ऐसे चेक कर सकते हैं. 

1. सीधे एनएसडीएल लिंक पर लॉग इन करें - https://tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack. 

2. अपना पैन नंबर दर्ज करें.

3. असेसतमेंट ईयर 2022-23 चुनें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.श्

4. आपका आईटीआर रिफंड स्टेटस कंप्यूटर मॉनीटर पर खुल जाएगा.

SBI Home Loan: Processing Fees में दी 100 फीसदी तक की छूट, लेकिन... 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement