Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Twitter: कौन हैं 'Email' के आविष्कारक Shiva Ayyadurai, क्या Elon Musk की लेंगे जगह

Twitter CEO: एलन मस्क ट्विटर के सीईओ पद के लिए अपना रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं. अब इस पद के लिए एक भारतीय ने अपना रिज्यूमे आगे किया है.

Latest News
Twitter: कौन हैं 'Email' के आविष्कारक Shiva Ayyadurai, क्या Elon Musk की लेंगे जगह

Email Inventor Shiva Ayyadurai

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह खुद के लिए रिप्लेसमेंट देख रहे हैं. अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर, पॉलिटिशियन, एंटरप्रेन्योर और एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट वीए शिवा अय्यदुराई (VA Shiva Ayyadurai) ने इस पद के लिए अपना इंटरेस्ट जाहिर किया है. शिवा अय्यादुरई का दावा है कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में 'ईमेल' (emails) का आविष्कार किया था. मालूम हो कि अय्यदुरई के पास मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से चार डिग्री है. साथ ही उन्होंने बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग की है.

अय्यादुरई ने ट्वीट कर लिखा कि "मुझे सीईओ पद @Twitter में दिलचस्पी है. मेरे पास MIT से 4 डिग्रियां हैं और मैंने 7 सफल हाई-टेक सॉफ्टवेयर कंपनियां बनाई हैं. कृपया आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में सलाह दें.”

वेल्लयप्पा अय्यदुरई का प्रारंभिक जीवन 

वेल्लयप्पा अय्यदुरई शिव का जन्म 1963 में बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था. वह तमिलनाडु के एक गांव में पले-बढ़े हैं. सात साल की उम्र में अमेरिका जाने से पहले उनका पालन-पोषण मुंबई में एक तमिल परिवार ने किया था. MIT से अय्यादुरई की स्नातक की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में हुई है. उन्होंने साइंटिफिक विज़ुअलाइज़ेशन पर MIT मीडिया प्रयोगशाला से विसुअल स्टडीज में मास्टर डिग्री ली है. साथ हीउन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक और मास्टर डिग्री पूरी की है.

Email का अविष्कार

अय्यादुरई ने 1978 में एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकसित किया जिसे उन्होंने "ईमेल" करार दिया. इस प्रोग्राम ने इनबॉक्स (Inbox), आउटबॉक्स (Outbox), फोल्डर्स (Folders), मेमो (Memo), अटैचमेंट्स (Attachments) और एड्रेस बुक (Address Book) सहित सभी इंटरऑफिस मेल सिस्टम की फीचर को दिखाया है. अमेरिकी सरकार ने बाद में 30 अगस्त, 1982 को अय्यादुरई को ईमेल के क्रिएटर के रूप में मान्यता दी और उन्हें वर्ष 1978 से ईमेल के लिए पहला अमेरिकी कॉपीराइट प्रदान किया.

अय्यादुरई अपने सोशल मीडिया COVID-19 डिसइनफार्मेशन कैंपेन के लिए COVID-19 महामारी के दौरान प्रमुखता से उभरे, जिसमें रोग की उत्पत्ति के बारे में निराधार सिद्धांतों को फैलाना, अप्रमाणित COVID-19 उपचारों का समर्थन करना और एंथोनी फौसी (Anthony Fauci) को निकाल देने का आह्वान करना शामिल था.

अय्यादुरई ने मिलेनियम साइबरनेटिक्स (Millennium Cybernetics) नामक एक कंपनी की स्थापना की, जो ईमेल प्रबंधन सॉफ्टवेयर का उत्पादन करती है जिसे मूल रूप से Xiva कहा जाता था और अब इसे EchoMail कहा जाता है. मैसाचुसेट्स में 2020 के अमेरिकी सीनेट चुनाव में अय्यादुरई रिपब्लिकन पार्टी के लिए खड़े हुए, लेकिन उन्हें केविन ओ'कॉनर (Kevin O'Connor) से हार मिली. मैसाचुसेट्स में 2018 के अमेरिकी सीनेट चुनाव में, उन्हें एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में 3.39% वोट मिले.

बता दें कि एलोन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इसका रिप्लेसमेंट मिलने के बाद ट्विटर इंक के सीईओ के रूप में पद छोड़ देंगे. हालांकि वह इस दौरान सोशल मीडिया साइट के अंदर कई महत्वपूर्ण विभागों का नेतृत्व करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:  यहां करेंगे निवेश तो FD से ज्यादा मिलेगा रिटर्न और आसानी से बचेगा टैक्स, पढ़ें क्या है ये काम की स्कीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement