trendingPhotosDetailhindi4036353

Stocks to Buy Today: इन स्टॉक्स में लगायें फंड, मिलेगा बेहतर रिटर्न

Share Market का सेंटीमेंट बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. बावजूद इसके कुछ स्टॉक्स आपको अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं.

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मार्केट के बिगड़े हुए सेंटीमेंट से निवेशक बुरी तरह घबराए हुए हैं. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म्स ने कुछ बेहतरीन शेयर बताए हैं. इन स्टॉक्स में निवेश करके आप 51 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं. 

1.Greenlam Industries

Greenlam Industries
1/5

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Greenlam Industries के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है. 30 जून 2022 को शेयर का भाव 312.05 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 28 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



2.MedPlus Health Services Ltd

MedPlus Health Services Ltd
2/5

ब्रोकरेज फर्म ने MedPlus Health Services Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 905 रुपये का रखा गया है. 30 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 766 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 19 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.Sun Pharmaceutical Industries Ltd

Sun Pharmaceutical Industries Ltd
3/5

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Sun Pharmaceutical Industries Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1000 रुपये का रखा गया है. 30 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 831 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 19 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



4.Max Financial Services

Max Financial Services
4/5

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Max Financial Services के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 950 रुपये रखा है. 30 जून 2022 को शेयर का भाव 779 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 19 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



5.Deepak Fertilizers

Deepak Fertilizers
5/5

ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने Deepak Fertilizers के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 900 रुपये का रखा गया है. 30 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 596.70 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 48 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE