Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BAN Vs SL: श्रीलंका की 6 साल बाद एशिया कप में पहली जीत, सुपर-4 में पहुंची, No Ball पर हारकर बांग्लादेश बाहर

Asia Cup 2022 के सुपर-4 की दो टीमों का फैसला पहले ही हो चुका है. Team India और Afganistan क्रिकेट टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. सुपर-4 की चौथी टीम का फैसला अब कल Pakistan और Hong Kong के बीच होने वाले आखिरी ग्रुप मुकाबले से होगा.

Latest News
BAN Vs SL: श्रीलंका की 6 साल बाद एशिया कप में पहल��ी जीत, सुपर-4 में पहुंची, No Ball पर हारकर बांग्लादेश बाहर
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आखिरी पलों में सांस रोक देने वाले रोमांच के बीच श्रीलंका (Srilanka) ने बांग्लादेश को Asia Cup 2022 के ग्रुप-बी मैच में आखिरी ओवर में फेंकी गई नो बॉल पर 2 विकेट से हरा दिया. महज 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल करने वाली श्रीलंका अब टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है, जबकि इस हार के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो गई है.

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप में पिछले 6 साल से चला आ रहा अपना लगातार हार का क्रम भी तोड़ दिया. श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप मैच जीता था. इसके बाद उसे लगातार 6 मैच में हार मिली है. भारत और अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. चौथी टीम का फैसला अब पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को होने वाले आखिरी ग्रुप मैच से होगा.

श्रीलंका की जीत आखिरी दो ओवर तक बिल्कुल तय दिख रही थी. टीम को जीत के लिए 10 गेंद में 21 रन की जरूरत थी. इस ओवर की 5वीं गेंद पर चमिका करुणारत्ने को रनआउट कर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया.

Debut Boy असीथा बने जीत के हीरो, नो बॉल पर मिली जीत

हर कोई बांग्लादेश की जीत तय मान रहा था, लेकिन पिच पर आए असीथा फर्नांडो (Asitha Fernando) ने कुछ और ही बात सोच रखी थी. अपना डेब्यू मैच खेल रहे असीथा ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाकर दिखा दिया कि उनके इरादे क्या हैं. अब 6 गेंद में 8 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर फेंकने के लिए मेहदी हसन आए.

जिस गेंद पर मिली जीत, वो रिकॉर्ड में नहीं होगी दर्ज

थिकासाना ने लेगबाई पर एक रन लेकर स्ट्राइक असीथा को दे दी. असीथा ने अगली गेंद को वन बाउंस बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. अब 4 गेंद में 3 रन की जरूरत थी. जीत श्रीलंका के खाते में तय हो चुकी थी. मेहदी हसन की अगली गेंद पर असीथा ने आसानी से 2 रन भागकर बनाए. तभी अंंपायर ने बताया कि ये नो बॉल थी. इसके साथ ही श्रीलंका मैच जीत गया. हालांकि नो बॉल होने के कारण ये गेंद रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं होगा यानी श्रीलंका की जीत 19.3 ओवर के बजाय 19.2 ओवर में ही दर्ज की जाएगी. असीथा ने 3 गेंद में नॉटआउट 10 रन बनाए.

जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने किया नागिन डांस

Nagin Dance

ओपनिंग जोड़ी ने रखी नींव, मध्य क्रम ने फंसा दिया था मैच

श्रीलंका के लिए कुशल मैंडिस (Kusal Mendis) और पाथुम निसांका (Pathum Nissanka) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. निसांका ने 20 रन बनाए. हालांकि इसके बाद मध्यक्रम ढह गया और श्रीलंका के 4 विकेट 77 रन पर ही गिर गए. इसके बावजूद एक छोर पर मैंडिस (37 गेंद में 4 चौके व 3 छक्के से 60 रन) डटे रहे. दूसरे छोर पर उन्हें कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का साथ मिला. शनाका ने 33 गेंद में 45 रन बनाए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 34 गेंद में 54 रन जोड़ दिए. यहां तय हो गया था कि कुछ उल्टा-सीधा नहीं हुआ तो मैच श्रीलंका ही जीतने जा रही है.

बांग्लादेश ने दिया था 184 रन का बड़ा टारगेट

बांग्लादेश को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने बहुत बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाने में सफल रही. श्रीलंका को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला.

बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान (5 रन) का विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे ओपनर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) ने 26 गेंद में 38 रन और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 22 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 39 रन जोड़े. इसके बाद अफीफ हुसैन (Afif Hossain) ने 22 गेंद में जोरदार 39 रन, महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने 22 गेंद में 27 रन और मोसादक हुसैन (Mosaddek Hossain) ने महज 9 गेंद में धुआंधार नॉटआउट 24 रन ठोककर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement