Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs WI 2nd Test: 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार ने चटकाया पहला इंटरनेशनल विकेट, Virat Kohli का रिएक्शन था देखने लायक

India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

IND vs WI 2nd Test: 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार ने चटकाया पहला इंटरनेशनल विकेट, Virat Kohli का रिएक्शन था देखने लायक

ind vs wi 2nd test virat kohli reaction on mukesh kumar first international wicket india vs west indies

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए थे. तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा, जिसके वजह से ओवर्स की कटौती हुई. वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 209 रन पीछे है. इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)-रवि अश्विन (R Ashwin) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 438 रन बनाने में सफल रही. 438 के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को जडेजा ने पहला झटका दिया. उसके बाद डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. उन्होंने किर्क मैकेंजी को ईशान किशन (Ishan Kishan) के हाथों कैच कराया. 

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने देश के साथ क्रिकेट भी छोड़ा लेकिन किस्मत ने ली करवट और बन गया इस देश का कप्तान

शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए मुकेश कुमार ने बाएं हाथ के मैकेंजी को गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, जिसे वह सही दिशा नहीं दे सके और बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद ईशान किशन के दस्ताने में समा गई. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने के बाद मुकेश खुश दिखे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. अन्य भारतीय टीम के साथी भी उनके आउट होने का जश्न मनाने के लिए उनके आसपास इकट्ठा हो गए. इसके तुरंत बाद बारिश आ गई जिससे खेल एक घंटे से अधिक समय तक रुका रहा और तीसरे दिन का लंच जल्दी ले लिया गया. 

मुकेश को बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी. उन्हें 2022 में वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. उन्होंने 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का भी प्रतिनिधित्व किया और टीम के कोच रिकी पोंटिंग को प्रभावित करने में सफल रहे. रविचंद्रन अश्विन से टेस्ट कैप हासिल करने के बाद मुकेश भावुक हो गए. दिन के खेल के बाद बीसीसीआई के साथ बातचीत में मुकेश ने अपने डेब्यू को लेकर अपनी मां के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया.

दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मुकेश कुमार ने कहा, “मेरी माँ ने मुझे हर समय खुश रहने के लिए कहा था. आगे बढ़ते रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. उसके लिए, वह बस यही चाहती है कि मैं सुधार करता रहूं और बेहतर होता जाऊं,'' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement