Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

11वीं में हुआ दो बार फेल, कभी नहीं गया कॉलेज, मिलिए उस शख्स से जिसने बनाई टीम इंडिया की जर्सी

टीम इंडिया की नई जर्सी को डिजाइन करने वाले आकिब वानी ने कभी डिजाइनिंग नहीं सीखी और न ही कभी कॉलेज गए. जानें वाकिब वानी की कहानी.

11वीं में हुआ दो बार फेल, कभी नहीं गया कॉलेज, मिलिए उस शख्स से जिसने बनाई टीम इंडिया की जर्सी

meet aaquib wani who never went collage and designed indian cricket team new jersey 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से पहले इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी (Team India New Jersey) लॉन्च कर दी गई. एडिडास (Team India Adidas Jersey) ने वानखेड़े स्टेडियम में थ्री 3 के जरिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की. इस जर्सी को काफी पसंद किया जा रहा है. कई फैंस तो इसे अब तक की सबसे बेहतरीन जर्सी बता रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस जर्सी को बनाने वाला 11वीं फेल है. कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले आकिब वानी (Aaqib Wani) ने भारतीय टीम की नई जर्सी को डिजाइन की है. आकिब 11वीं में एक बार नहीं बल्कि दो दो बार फेल हुए हैं. आकिब की कहानी किसी फील्म से कम नहीं लगती है. दो बार 11वीं में फेल होने के बाद आकिब ने हार नहीं मानी और कई चीजों में अपना हाथ आजमाया. 

ये भी पढ़ें: इन 10 गेंदबाजों के आगे ‘भगवान’ ने भी टेके थे घुटने, देखें किसने सचिन को सबसे ज्यादा बार किया आउट  

भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी डिजाइन करने वाले आकिब को लगता है कि उन्होंने इस जर्सी को डिजाइन कर देश का प्रतिनिधित्व किया है. आकिब का जन्म और पालन पोषण दिल्ली में हुआ लेकिन उनके माता पिता कश्मिर के रहने वाले हैं. वानी के माता पिता और रिश्तेदार भी चाहते थे कि वह बिजनेश या इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करें. लेकिन आकिब पढ़ाई में बहुत कमजोर थे और 11वीं क्लास में दो बार फेल हुए. उन्होंने एक म्यूजिक बैंड भी शुरू किया. लेकिन रिश्तेदारों और आसपास के सभी लोगों को अच्छा नहीं लगा. उन्हें कई अलग अलग नाम से पुकारा गया. हालांकि इसे आकिब ने हार नहीं मानी और जल्द ही कमाई का अक जरिया बनाया. 

वानी 2021 में फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 ग्रुप में हुए शामिल

2014 में उन्हें रॉक स्ट्रीट जर्नल में नौकरी मिल गई. इसके उनके माता-पिता को एहसास हो गया था कि वह अच्छा कर सकते हैं. वानी 2021 में फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 ग्रुप का हिस्सा थे. वह कभी कॉलेज नहीं गए या डिजाइन में कोई कोर्स नहीं किया, उन्होंने अपने दम पर बेसिक डिजाइन सॉफ्टवेयर के साथ काम करना सीखा. 2018 में उन्होंने दिल्ली में आकिब वानी डिजाइन नाम से अपना खुद का डिजाइन स्टूडियो शुरू किया. उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी कंपनी ने आई लीग की रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब की जर्सी के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पर भी काम किया था.

ये भी पढ़ें: 5 ODI खेलने के बाद इस गेंदबाज का करियर हुआ खत्म, पढ़ें ICC ने क्यों किया ऐसा  
 

पांच महीने से अधिक समय तक कई सैंपल की कोशिश करने के बाद वानी और उनकी टीम को आखिरकार मई में टीम की नई जर्सी बनाने के लिए झंडी मिल गई. यही वह समय था जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी एडिडास को 2028 तक आधिकारिक किट स्पोंसर घोषित किया. आकिब वानी की कंपनी पफर जैकेट, स्वेटर, पुलओवर, हुडी और भी बहुत कुछ बनाती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement