Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ट्विटर पर क्यों उड़ाया जा रहा पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक, पढ़ें PCB का क्या है इससे लेना देना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के हटाए जाने के बाद खेल पत्रकार नजम सेठी को अक्ष्यक्ष बनाया गया था.

ट्विटर पर क्यों उड़ाया जा रहा पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक, पढ़ें PCB का क्या है इससे लेना देना

pcb precident najam sethi out of the post of pcb president twitter users shares memes related to ramiz raja

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर क्रिकेट जगत में धज्जिया उड़ाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रही है. शानदार क्रिकेट टीम बनाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट ने बोर्ड की हरकतों की वजह से अपना मजाक उड़वाती रहती है. इस बार भी मामले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते. हालांकि ट्विटर यूजर्स का मानना है कि उन्होंने ये बात खुद ने नहीं कही है बल्कि कहलवाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर दबंगों ने सौरव गांगुली की जमीन पर किया कब्जा, पीए को भी धमकाया  

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से हंसी का पात्र बन गया है. 

सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं जैसे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते. इसके साथ ही पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिये जाका अशरफ का रास्ता साफ हो गया. सेठी ने देर रात ट्वीट किया, "सभी को सलाम. मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता. पीसीबी के लिए इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है. इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं. सभी को शुभकामनायें." 

हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement