Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ropeway Accident: चार महीने में 3 रोप-वे एक्सीडेंट, जानिए कारण, कहां-कहां है देश में ये सिस्टम और बड़े हादसे

केंद्र सरकार रोप-वे को पहाड़ी इलाकों में सामान्य यातायात का विकल्प बनाना चाहती हैं, लेकिन पिछले चार महीनों में 3 हादसों ने इस सिस्टम पर सवाल उठा दिए हैं. इन हादसों का कारण क्या होता है और देश में किन स्थानों पर ये ट्रैफिक सिस्टम आम जीवन का अहम हिस्सा है, इस पर एक रिपोर्ट...

Latest News
Ropeway Accident: चार महीने में 3 रोप-वे एक्सीडेंट, जानिए कारण, कहां-कहां है देश में ये सिस्टम और बड़े हादसे
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर रोप-वे का केबल टूटने से हुए हादसे में 48 घंटे तक श्रद्धालु हवा में लटके रहे. हिमाचल प्रदेश के सोलन में टिंबर ट्रेल रोप-वे की केबल कार बीच में रुकने से 11 पर्यटक घंटों तक मौत से जूझते रहे. उत्तराखंड के धनौल्टी में 2 महीने पहले लगे रोप-वे में तकनीकी खराबी से विधायक समेत कई लोग घंटों हवा में लटके रहे.

देश में चार महीने के अंदर 3 बड़े रोप-वे हादसे हो चुके हैं, जो यातायात के इस साधन के संचालन व रखरखाव में होने वाली लापरवाही को लेकर आंखें खोलने वाले हैं. इन हादसों में मरने वालों की संख्या भले ही ज्यादा नहीं रही हो, फिर भी हवा में गहरी घाटियों की सुंदरता निहारते हुए जाने के इस एडवेंचर पर सवाल खड़े हो गए हैं.

आइए आपको बताते हैं कि देश में किन-किन मशहूर स्थानों पर इस ट्रैफिक सिस्टम का लाभ लिया जा रहा है. साथ ही इस तरह के हादसों के पीछे क्या कारण जिम्मेदार होते हैं.

पहले जानिए रोप-वे होता क्या है

दरअसल रोप-वे का मतलब महज टूरिस्ट प्लेस पर तारों पर एक जगह से दूसरी जगह तक चलने वाली केबल कार ही नहीं है. रोप-वे यानी रस्सों के सहारे चलने वाले वाहन के रास्ते का उपयोग पहाड़ी इलाकों की दुर्गम जगहों पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए टांगी गई छोटी-छोटी ट्रॉलियां भी होती हैं. अमूमन ये ट्रॉलियां ग्रामीण इलाकों में नदियों को पार करने के लिए ऐसी जगह लगाई जाती हैं, जहां पुल बनाना संभव नहीं है. ये ट्रॉलियां मैनुअल तरीके से हाथ से रस्सी खींचकर चलाई जाती हैं.

इसके उलट, टूरिस्ट प्लेस पर चलाई जाने वाली केबल कार ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित सफर वाली होती है, जिसे बिजली के मोटर या डीजल इंजन की मदद से दोनों सिरों पर केबल को खींचकर चलाया जाता है.

ropeway india

देश में कहां-कहां हैं मशहूर रोप-वे

  • उत्तराखंड के मसूरी में गनहिल केबल कार रोप-वे
  • उत्तराखंड के नैनीताल में स्नोपीक केबल कार रोप-वे
  • उत्तराखंड के औली में स्नोस्कीइंग ट्रैक रोप-वे
  • गुजरात का गिरनार पर्वत केबल कार रोप-वे
  • असम में गुवाहाटी पैसेंजर्स केबल कार रोप-वे
  • सिक्किम के गंगटोक में केबल कार रोप-वे
  • सिक्किम के नामची में केबल कार रोप-वे
  • जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गोंडोला रोप-वे
  • जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में स्काईव्यू रोप-वे
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट रोप-वे
  • तमिलनाडु के ऊटी में ग्लेनमॉर्गन रोप-वे
  • बिहार के राजगीर में केबल कार रोप-वे
  • हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलांग रोप-वे
  • पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रंगीत घाटी रोप-वे
  • केरल के मलमपुझा में उड़न खटोला रोप-वे

इस साल बजट में लाई गई है खास योजना

इस साल वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहाड़ी इलाकों के लिए खास योजना पेश की है. बजट में वित्त मंत्री ने पहाड़ी इलाकों में सुगम यात्रा के लिए "पर्वतमाला परियोजना-राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम" चालू करने का ऐलान किया था. इसके लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर राज्यों से प्रस्ताव मिल चुके हैं. चालू वित्त वर्ष में ही 60 किलोमीटर की लंबाई वाली 8 रोप-वे परियोजनाओं पर काम शुरू करने की योजना है.

indian ropeway

किस कारण होते हैं रोप-वे पर हादसे

  • समय पर रोप-वे की सभी केबल का मेंटिनेंस नहीं होना
  • उपकरणों का समय-समय पर सेफ्टी ऑडिट नहीं होना
  • गियर बॉक्स, सर्विस ब्रेक, सेफ्टी ब्रेक और ड्राइव की खराबी
  • इलाके की स्थिति के लिहाज से गलत टॉवर, केबल का चयन
  • क्षमता से ज्यादा सवारियों को केबल कार के अंदर ले जाना
  • यूरोपीय देशों की तर्ज पर संचालन-रखरखाव की साइंटिफिक ट्रेनिंग नहीं देना
  • एडवेंचर टूरिज्म की सेफ्टी को लेकर देश में रेगुलेटिंग अथॉरिटी नहीं होना

पहले भी हुए हैं देश में रोप-वे हादसे

  • उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में साल 2005 में केबल कार बीच में ही फंस गई थी.
  • पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में साल 2003 में सिंगमेर और तुकवर के बीच दो केबल कार तारों से फिसल गई थी. इसके चलते नीचे गिरकर चार टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी और 10 गंभीर घायल हो गए थे.
  • साल 2003 में ही गुजरात के पंचमहल जिले में तीन केबल कार का एक्सीडेंट होने से 7 लोगों की मौत हो गई थी.
  • साल 2016 में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बम्लेश्वरी देवी मंदिर जाती केबल कार पहाड़ से टकरा गई थी. एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.
  • साल 2016 में ही विशाखापत्तनम के कैलाशगिरि रोप-वे पर केबल कार का हुक टूटकर महज 6 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने पर 7 लोग घायल हो गए थे.
  • साल 2017 में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रोप-वे का केबल बीच में ही टूटने से नीचे गिरकर 7 लोगों की मौत हो गई थी.
  • साल 2019 में जम्मू में रोप-वे के निर्माण के दौरान ही केबल कार टूटकर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी.
  • साल 2021 में छत्तीसगढ़ में भी एक रोप-वे के निर्माण के दौरान ट्रॉली असंतुलित होकर नीचे गिरने से एक मजदूर मर गया था.
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement