Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Budget 2023: महिला पीएसी, किसान पाठशाला, स्टूडेंट्स के लिए स्मार्टफोन, पढ़िए योगी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें

Uttar Pradesh Budget 2023: योगी सरकार ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछले साल 6.15 लाख करोड़ रुपये का बजट था.

UP Budget 2023: महिला पीएसी, किसान पाठशाला, स्टूडेंट्स के लिए स्मार्टफोन, पढ़िए योगी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें

UP Budget 2023: बजट पेश करने के लिए विधानसभा भवन में जाते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 ने अपना दूसरा आम बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपए का यूपी बजट 2023 (UP Budget 2023) पेश किया है, जो पिछली बार के 6.25 लाख करोड़ के बजट से करीब 75 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. इस बजट में लोकसभा चुनाव- 2024 को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं तक सभी को लुभाने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बजट पेश करने के बाद इसे राज्य की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की नींव बताया. उन्होंने दावा किया है कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला राज्य बना देगा. उन्होंने कहा कि बीते साल में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने और कोई नया टैक्स नहीं लगाने के बावजूद राज्य सरकार की कमाई बढ़ी है. यह हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन का कमाल है. प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर ध्यान है. इसके चलते राज्य में 2 एयरपोर्ट से बढ़कर 9 हो गए हैं, जो अगले 2 साल में 21 एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे. 

आइए जानते हैं यूपी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें.

s

1. इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान, मेट्रो-एयरपोर्ट के लिए घोषणाएं

  • यूपी सरकार के बजट में इकोनॉमी को तेजी देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है. 
  • वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
  • झांसी-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. 
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए भी 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  • वाराणसी व अन्य शहरों में रोप-वे चलाने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
  • कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 585 करोड़ रुपये देने की योजना बनाई गई है.
  • आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी सरकार ने 465 करोड़ रुपये का बजट रखा है.
  • दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Rapid Rail Project) के लिए 1306 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • जेवर एयरपोर्ट पर भी अब तक प्रस्तावित 2 रनवे के बजाय 5 रनवे बनाने का फैसला लिया गया है. 
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर निर्माण के लिए 550 करोड़ रुपये का बजट रखा है.
  • धर्मस्थलों से जुड़े मार्गों के लिए भी सरकार ने बजट में 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 
     

2. युवाओं को दिया है स्मार्टफोन-टेबलेट का तोहफा

  • बजट में 2 करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 
  • ये योजना अगले 5 साल तक इंटरमीडिएट परीक्षा 65%+ अंकों से पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है.
  • युवाओं के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सीड फंड के तौर पर 100 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
  • योगी सरकार IT व स्टार्टअप्स नीति के तहत 60 करोड़ रुपये का बजट अलग से दे रही है. 
  • ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एग्रीटेक-स्टार्टअप्स के लिए खास योजना बनाई गई है.
  • इस योजना में एग्री स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड में 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  • युवा वकीलों को भी प्रैक्टिस के पहले तीन साल तक फ्री किताब-पत्रिका खरीदने में मदद दी जाएगी.
  • इस मदद के लिए योगी सरकार ने बजट में युवा वकीलों के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
  • वस्त्र उद्योग में 40 हजार तो टूरिज्म में 20 हजार नए रोजगार युवाओं के लिए सृजित करने की योजना है.
  • सभी एक्सप्रेस-वे के आसपास इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाकर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में रखा जाएगा खास ख्याल

  • सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 17 हजार 325 करोड़ व चिकित्सा शिक्षा के लिए 2837 करोड़ रुपये रखे हैं.
  • सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना है, जिसमें अब तक 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं.
  • शेष बचे 30 जिलों में से 14 में नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये का बजट दिया है.
  • NRHM के लिए 12,631 करोड़ रुपये, जबकि असाध्य रोग चिकित्सा के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है.
  • उत्तर प्रदेश इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट बनाने को 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  • मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज बनाने के लिए भी सरकार ने 26 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
  • मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट है, जो आयुष्मान भारत के तहत खर्च होगा.
  • स्वास्थ्य केंद्रों पर 100 करोड़ रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे, जबकि 15 करोड़ रुपये में इनका कायाकल्प होगा.

4. पुलिस विभाग को नए थाने, वाहन और आवास

  • योगी सरकार ने पुलिस विभाग को 2,260 करोड़ का भारीभरकम बजट दिया है.
  • 850 करोड़ रुपये में सभी पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय बनाए जाएंगे.
  • 1,400 करोड़ रुपये में पुलिस कर्मियों के लिए आवास बनाए जाने की योजना है.
  • 10 करोड़ रुपये SDRF को अपने लिए नए वाहन खरीदने को दिए जा रहे हैं.
  • 1531 पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनेगी, जबकि साइबर फोरेंसिक लैब का निर्माण होगा.
  • प्रदेश में 3 जगह पर महिला पीएसी बटालियन का गठन करने की योजना बनाई गई है.
  • सरकार का दावा है कि डकैती में 79.83%, लूट में 63.49%, हत्या में 33.89 % कमी आई है. 

5. किसानों के लिए तकनीकी ट्रेनिंग की सुविधा

  • प्रदेश में 1,700 किसान पाठशालाएं खोली जाएंगी, जिनमें किसान तकनीकी ट्रेनिंग लेंगे.
  • एग्रीकल्चर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत किसान की परिभाषा का विस्तार किया गया है. 
  • इस योजना में किसा की दुर्घटनावश मृत्यु य दिव्यांगता की दशा में अधिकतम 5 लाख रुपये मिलते हैं.
  • इसके लिए योगी सरकार ने राज्य के इस बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
  • सरकार ने आने वाले समय में किसानों को बिजली पर 100% सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है.
  • मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में 55 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
  • इस बार बजट में किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.


6. प्रदेश में स्मार्ट एजुकेशन को बढ़ावा देने की तैयारी

  • बजट में स्मार्ट स्कूलों के लिए 1000 करोड़ तो डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
  • राज्य में संस्कृत विद्यालयों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपये रखे हैं तो समग्र शिक्षा अभियान के लिए 20,255 करोड़ का बजट है
  • मुरादाबाद और देवीपाटन में नए विश्वविद्यालय बनाए जाने का ऐलान यूपी बजट 2023 में हुआ है.
  • श्रमिकों के बच्चों के लिए बन रहे अटल आवासीय विद्यालयों के शेष काम के लिए 63 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • इन विद्यालयों में 2023-24 से शिक्षा सत्र संचालन के लिए 50 करोड़ रुपये में उपकरणों की खरीद की जाएगी. 

7. महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं

  • जन्म से दिव्यांग बालिका के लिए 18 वर्ष तक के लिए 50,000 रुपये का फिक्स डिपॉजिट देने का प्रावधान किया है.
  • मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना के तहत रजिस्टर्ड महिला मजदूर को प्रेग्नेंसी पर आर्थिक मदद दी जाएगी.
  • इसमें तीन माह के न्यूनतम वेतन के बराबर पैसा, 1000 रुपये चिकित्सा बोनस दिए जाने की योजना रखी गई है.
  • रजिस्टर्ड पुरुष कामगारों की पत्नियों को भी प्रसव होने पर एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया है. 
  • पौष्टिक आहार के लिए लड़का पैदा होने पर 20,000 व लड़की पर 25,000 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा.
  • यह भुगतान अधिकतम 2 नवजात शिशुओं के लिए 18 साल के फिक्स डिपॉजिट के तौर पर दिया जाएगा. 
  • राज्य सरकार ने बेसहारा महिलाओं को सहारा देने के लिए 4032 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 
  • गरीब कन्याओं का विवाह कराने की योजना के लिए भी बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

8. खेल जगत को मिलेगा सहारा

  • राज्य में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए सरकार ने बजट में 30 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • निजी क्षेत्र की भागीदारी से इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा है. 
  • राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को 15 करोड़ रुपये से पुरस्कार दिया जाएगा.
  • सहारनपुर, फतेहपुर और बलिया में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए बजट दिया गया है.
  • मेरठ में बन रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 300 करोड़ रुपये रखे हैं.
  • राज्य में खेल विकास कोष बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.

9. टूरिज्म पर दिया जाएगा खास ध्यान

  • राज्य में टूरिज्म बढ़ाने के लिए 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.
  • मां शाकंभरी देवी मंदिर शक्ति पीठ के टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए 50 करोड़ रुपये रखे हैं.
  • प्रयागराज में संगम समेत सभी जगह समेकित विकास के लिए 40 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • बौद्ध परिपथ के टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • बुंदेलखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
  • मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ को डेवलप करने के लिए 10 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
  • 2 करोड़ रुपये से राज्य में युवा टूरिज्म के बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है.
  • उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के गठन के लिए 2.5 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

10. शेरो-शायरी के साथ पेश किया गया बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते समय शेरो-शायरी से माहौल बनाए रखा. उन्होंने 1 घंटा 38 मिनट लंबे बजट भाषण में कम से कम 7 बार शेरो-शायरी के जरिये अपनी बात रखी. उनके इस अंदाज पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर नेता विपक्ष अखिलेश यादव तक मुस्कुराते दिखाई दिए, जबकि बहुत सारे विधायकों ने हंसते हुए तालियां भी बजाईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement