Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Election 2024 Updates: इस बार 7 फेज में चुनाव, जानें 2019 और 2014 में क्या थी स्थिति

जानिए 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) कितने चरणों (Phases) में संपन्न हुए थे. साथ ही जानें कि किस चरण में कितने राज्यों में और कितनी सीटों पर मतदान कराए गए थे.

Latest News
Lok Sabha Election 2024 Updates: इस बार 7 फेज में चुनाव, जानें 2019 और 2014 में क्या थी स्थिति
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर घोषणा कर दी गई है. लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होंगे. वोटिंग (Voting) की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी. वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. आइए 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में जानते हैं.

इसे भी पढ़ें- 19 अप्रैल से 7 फेज में चुनाव, 4 जून को तय होगी सरकार, जानें आपके शहर में कब है मतगणना

2019 में कितने चरणों में हुआ था मतदान?
2024 की तरह 2019 का लोकसभा चुनाव भी 7 चरणों में हुआ था. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने 10 मार्च 2019 को चुनाव की तिथियों का एलान किया था. उस समय सुनील अरोड़ा भारत के चुनाव आयुक्त थे. 2019 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई थी, और ये चुनाव 19 मई को संपन्न हुए थे. साथ ही 23 मई को मतगणना की गई थी.

किस चरण में कितने राज्यों में हुए थे चुनाव?
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को कराया गया था, जिसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को संपन्न हुआ था, जिसमें 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 14 राज्यों की 115 सीटों पर मत डाले गए थे. चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को हुआ था, जिसमें 7 राज्यों की 51 सीटों पर मत डाले गए थे. छठे चरण का चुनाव 12 मई को हुआ था, जिसमें 7 राज्यों की 59 सीटों पर मत डाले गए थे. वहीं, सातवें चरण का चुनाव 19 मई को कराया गया था, जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

इसे भी पढ़ें- यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरण में चुनाव, जम्मू-कश्मीर में भी 5 चरण, जानें क्यों बनाया ऐसा शेड्यूल 

2014 में कितने चरणों में हुआ मतदान?
5 मार्च 2014 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस संपथ ने चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी. 2014 का लोकसभा चुनाव कुल 9 चरणों में संपन्न हुए थे. 16 मई को मतगणना की गई थी.

किस चरण में कितने राज्यों में हुए थे चुनाव?
7 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 2 राज्यों में मतदान हुए थे. 9 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 4 राज्यों में मतदान हुए थे. 10 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 8 राज्यों में मतदान हुए थे. 12 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 4 राज्यों में मतदान हुए थे. 17 अप्रैल को पांचवें चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 12 राज्यों में मतदान कराए गए थे. 24 अप्रैल को छठे चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 12 राज्यों में मतदान कराए गए थे. 30 अप्रैल को सातवें चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 7 राज्यों में मतदान हुए थे. 7 मई को आठवें चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें 7 राज्यों में मतदान हुए थे. 12 मई को नौवें चरण का चुनाव कराया गया था, जिसमें 3 राज्यों में मतदान हुए थे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement