Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Presidential Election 2022: अमेरिका-रूस समेत अन्य देशों के राष्ट्रपति से कितनी अलग होंगी द्रौपदी मुर्मू को मिलने वाली सुविधाएं

Presidential Election 2022: दुनिया के कई देशों में राष्ट्रपति को भारत से कम वेतन दिया जाता है. सुविधाओं के लिहाज से भारत में राष्ट्रपति को कई तरह की सुख सुविधाएं दी जाती हैं. 

Latest News
Presidential Election 2022: अमेरिका-रूस समेत अन्य देशों के राष्ट्रपति से कितनी अलग होंगी द्रौपदी मुर्मू को मिलने वाली सुविधाएं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) देश की अगली राष्ट्रपति बनने वाली हैं. 25 जुलाई को वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. शपथ ग्रहण से बाद उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है. इतनी ही नहीं वह तीनों सशस्त्र बलों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सर्वोच्च सेनापति होते हैं. संसद से पास कोई बिल तभी कानून बन सकता है जब राष्ट्रपति उसे मंजूरी दे दें. इसके अलावा संसद का पहला सत्र और हर साल का पहला सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से ही शुरू हो सकता है. भारत में राष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाएं दुनिया के कई देशों से अधिक हैं.  

भारत में राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है? 
राष्ट्रपति के वेतन की बात करें तो देश में इन्हें सबसे अधिक वेतन दिया जाता है. 2017 तक राष्ट्रपति को सिर्फ 1.50 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता था जो वरिष्ठ नौकरशाह के वेतन से भी काफी कम था. 2017 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति महीने किया गया. राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंः PBG क्या है? सिर्फ चुनिंदा लोग ही क्यों बन सकते हैं राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड, जानें इतिहास 

रहने के लिए क्या क्या मिलती हैं सुविधाएं
राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास होता है. इसी में उनका दफ्तर भी होता है. करीब 2 लाख वर्ग फुट फ्लोर एरिया वाला यह घर हर सुख सुविधाओं से युक्त होता है. इसमें मौजूद मुगल गार्डन भी इसकी शोभा बढ़ाता है. मुगल गार्डन को हर साल आम लोगों के लिए भी खोला जाता है. इसके अलावा भारत सरकार हर साल उनके अन्य खर्चों जैसे आवास, स्टाफ, खाने-पीने और अतिथियों की मेजबानी पर करीब 2.25 करोड़ रुपये खर्च करती है.

रिटायरमेंट के बाद क्या मिलती हैं सुविधाएं 
राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. पेंशन के रूप में उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं दिल्ली में लुटियंस जोन में उन्हें हर सुविधाओं से युक्त एक बंगला मिलती है. इसका कोई किराया भी नहीं लिया जाता है. इसके अलावा एक फोन दिया जाता है. इतना ही नहीं ट्रेन और विमान से एक साथी के साथ निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलती है. वहीं 5 निजी कर्मचारी का स्टाफ भी मिलता है.  

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जा सकता है? इस्तीफे या मृत्यु के बाद कौन संभालता है कार्यभार, जानें सबकुछ

रूस के राष्ट्रपति को क्या मिलती हैं सुविधाएं
रूस के राष्ट्रपति (Russian President) को 1.40 लाख डॉलर की सैलरी मिलती है. भारतीय रुपये में यह करीब 1.05 करोड़ रुपये हो जाता है. इसके अलावा पुतिन के पास आलीशान सुपरयॉच (Putin Superyatch) भी है. इसे रूसी नौसेना के लिए परमाणु पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी सेवमाश ने तैयार किया है. पुतिन जब पानी के रास्ते नहीं बल्कि आसमान में उड़ान भरते हुए कहीं जा रहे होते हैं तो वह नियो-क्लासिकल स्टाइल में डिजाइन किए गए खास विमान में सफर करते हैं. 

अमेरिका के राष्ट्रपति को क्या मिलती हैं सुविधाएं
अमेरिका के राष्ट्रपति को सुरक्षा के मामले में सबसे ऊपर रखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल न केवल 4,00,000 डॉलर (2,94,19,440 रुपये) बतौर वेतन मिलता है, बल्कि उसके साथ एक घर, व्यक्तिगत विमान और हेलिकॉप्टर की भी सुविधा मिलती है. अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के अलावा 17 तरह के अलग-अलग भत्ते भी दिए जाते हैं. उन्हें रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्हाइट हाउस घर रहने के लिए मिलता है. इस इमारत में 132 कमरे, 35 बाथरूम और 28 फायरप्लेस शामिल हैं. इसमें एक टेनिस कोर्ट, एक बोलिंग एली, एक फैमिली मूवी थिएटर, एक जॉगिंग ट्रैक और एक स्विमिंग पूल भी है. अमेरिका में सेवानिवृत्त राष्ट्रपति की वार्षिक पेंशन 2,00,000 डॉलर है. इसके अलावा, एक पूर्व राष्ट्रपति की विधवा को 1,00,000 डॉलर का वार्षिक भत्ता भी मिलता है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति की क्या होती हैं शक्तियां, कितनी मिलती है सैलरी और अन्य सुविधाएं, जानें सबकुछ

कैसी होती है अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा 
इसके अलावा हवाई यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरफोर्स वन विमान मिलता है. यह मिसाइल हमलों से भी सुरक्षित रहता है तो रडार को भी चकमा दे सकता है. इसके अलावा मरीन वन हेलीकॉप्टर को छोटी कम दूरी की यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह रेस्क्यू मिशन ऑपरेट कर सकता है और इंजन फेल होने पर भी 150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से क्रूज संचालित कर सकता है. यह एंटी मिसाइल सिस्टम और बैलिस्टिक कवच से लैस है. वहीं सड़क मार्ग से जाने के लिए द बीस्ट नाक की 'limousine' कार मिलती है. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. इसके दरवाजे आर्मर्ड-प्लेटेड हैं, बल्कि केमिकल हमले की स्थिति में सुरक्षा के लिए यह बंद होने पर 100 फीसदी सील भी बनाते हैं. खिड़कियों में पांच लेयर वाले ग्लास और पॉलीकार्बोनेट हैं. कार में ऑक्सीजन की आपूर्ति, फायर फाइटिंग सिस्टम और ब्लड बैंक भी है. 

पाकिस्तान में राष्ट्रपति को क्या मिलती हैं सुविधाएं
पाकिस्तानी राष्ट्रपति को 80 हजार रुपये सैलरी मिलती है, जो कि भारतीय रुपयों के अनुसार 49 हजार रुपये है. यह भारतीय राष्ट्रपति की सैलरी के हिसाब से काफी कम है. वहीं इन्हें रहने के लिए घर और सुरक्षा मिलती है. हालांकि यहां पूर्व राष्ट्रपति के साथ भी उस तरह का प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जाता है जैसा भारत और अन्य देशों में होता है. 

चीन के राष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी
चीन में राष्ट्रपति की सैलरी पहले काफी कम थी. 2015 में इसमें 62 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. अब चीन में राष्ट्रपति को 22 हजार डॉलर यानी 13 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा यहां राष्ट्रपति को कुछ उसी कर ही सुविधाएं मिलती हैं जैसी भारत में दी जाती है.  

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति होते हैं देश के पहले नागरिक, जानिए आपका लिस्ट में कौन सा है नंबर

अभेद होता है जर्मन चांसलर की सुरक्षा कवच 
जर्मन चांसलर का सुरक्षा कवच अभेद माना जाता है. इन्हें वेतन के रूप में 1.59 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं. वहीं सुरक्षा के लिए हर समय इनके साथ दो दर्जन से अधिक खुफिया एजेंट रहते हैं. कहते हैं कि चांसलर को इन एजेंट से खुफिया बातचीत की ट्रेनिंग भी दी जाती है. 

एक लाख से भी कम है बांग्लादेश में राष्ट्रपति का वेतन
पड़ोसी देश बांग्लादेश की बात करें तो यहां राष्ट्रपति को हर महीने 120000 टका यानी 95 हजार रुपये वेतन मिलता है. इन्हें रहने के लिए आधिकारिकत घर दिया जाता है. इसके अलावा सिक्यूरिटी के लिए कमांडो तैनात रहते हैं. हालांकि सुविधाओं के मामले में यह भारत से काफी पीछे हैं.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement