trendingPhotosDetailhindi4001885

Miss India फाइनलिस्ट जिसने मॉडलिंग छोड़कर UPSC को चुना और बनीं IFS ऑफिसर

कई ब्यूटी अवॉर्ड्स जीतने और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद भी ऐश्वर्या ने UPSC को प्राथमिकता दी और अब IFS ऑफिसर बनकर देश सेवा कर रही हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 14, 2021, 02:27 PM IST

राजस्थान के चुरु की रहने वाली ऐश्वर्या शेरां ने अपने मॉडलिंग करियर को पीछे छोड़कर UPSC की परीक्षा दी और पहली ही कोशिश में ये एग्जाम पास करके मिसाल कायम की. ऐश्वर्या साल 2016 में Femina Miss India की फाइनलिस्ट बनी थीं. 

1.बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा

बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा
1/5

ऐश्वर्या शेरां ने बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा पास की थी. ऐश्वर्या ने 10 महीने तक घर पर रहकर ही तैयारी की और पहली ही कोशिश में 93वां रैंक हासिल किया था. 



2.साल 2018 में शुरू की तैयारी

साल 2018 में शुरू की तैयारी
2/5

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा रही थीं. उन्होंने साल 2018 में UPSC की तैयारी शुरू की. 
 



3.मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनीं

मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनीं
3/5

साल 2016 में ऐश्वर्या शेरां मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनीं. उन्होंने साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी जीता था. इसके अलावा साल 2014 में वह मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस भी बनी थीं.
 



4.12वीं में आए थे 97.5 प्रतिशत अंक

12वीं में आए थे 97.5 प्रतिशत अंक
4/5

ऐश्वर्या शेरां ने चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं क्लास में उन्होंने 97.5 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की. 



5.IIM इंदौर में भी हुआ था सलेक्शन

IIM इंदौर में भी हुआ था सलेक्शन
5/5

ऐश्वर्या शेरां साल 2018 में आईआईएम इंदौर में सलेक्ट हुई थीं, लेकिन उनका पूरा ध्यान UPSC पर था. 


 



LIVE COVERAGE