Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CBSE CTET Answer Key 2022: सीबीएसई सीटेट की आंसर-की जारी, 17 फरवरी तक उठाएं आपत्ति, जानें कैसे करें डाउनलोड

CBSE CTET 2022 Answer Key Download: सीबीएसई CTET परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक किया गया था.

CBSE CTET Answer Key 2022: सीबीएसई सीटेट की आंसर-की जारी, 17 फरवरी तक उठाएं आपत्ति, जानें कैसे करें डाउनलोड
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  सीटेट 2023 (CTET 2023) की आंसर-की मंगलवार को जारी कर दी हैं. जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में भाग लिया है वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर Answer Key चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने सीटेट आंसर-की जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया है.

CTET आंसर-की 2022 के आधार पर अगर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 17 फरवरी 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. किसी अन्य माध्यम जैसे ईमेल/पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से दर्ज आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'पहली बार किसी PM ने संसद में कबूला...' अडानी-BBC मुद्दे पर तमिलाडु के CM स्टालिन का पीएम मोदी पर तंज

बता दें कि CTET परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक किया गया था. CTET के पेपर-1 और पेपर-2 में देशभर में करीब 30 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

कितनी है फीस
आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये का निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

CBSE CTET 2022 Answer Key Download: ऐसे करें डाउनलोड

  • सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध सीटेट आंसर-की 2022 लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • आंसर-की चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
     

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement