Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ravi Kishan: 'रात में कॉफी पीने आइए', रवि किशन का कास्टिंग काउच पर डरावना खुलासा, बोले 'मैं वहां से भाग निकला'

Ravi Kishan ने खुलासा किया है कि वे भी अपने शुरुआती करियर में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुके हैं.

Ravi Kishan: 'रात में कॉफी पीने आइए', रवि किशन का कास्टिंग काउच पर डरावना खुलासा, बोले 'मैं वहां से भाग निकला'
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. एक्टर ने अपने अबतक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके अवाला उन्होंने टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा बनकर भी खूब सु्र्खियां बटोरीं थीं. अब हाल ही में एक्टर और सांसद ने फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने बताया कि वे भी अपने शुरुआती करियर में कास्टिंग काउच (Ravi Kishan Recalls Facing Casting Couch) का शिकार हो चुके हैं.  भोजपुरी, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखा चुके एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें काम देने के नाम पर एक घटिया ऑफर दिया गया था. हालांकि, वे उसी वक्त वहां से भाग निकले. 

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme पर Ravi Kishan की बेटी ने लिया बड़ा फैसला, सुपरस्टार ने ट्वीट कर दी जानकारी

क्या बोले एक्टर?
रवि किशन हाल ही में इंडिया टिवी के शो 'आप की अदालत' का हिस्सा बनने पहुंचे थे. यहां अपने साथ घटी इस घटना का जिक्र करते हुए एक्टर और राजनेता ने बताया, 'इंडस्ट्री में ऐसा अक्सर होता है लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए. मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि आज वो बड़ी हस्ती बन गई हैं. उन्होंने मुझसे कहा था, 'कॉफी पीने रात में आइए.' पहले तो मुझे थोड़ा अजीब लगा फिर मैंने सोचा कि ये तो ऐसी चीज है जिसे लोग दिन में लेना पसंद करते हैं, तब मुझे उनकी बातों का इशारा समझ आया और मैं उन्हें मना कर वहां से भाग आया.'

यह भी पढ़ें- Vidya Balan से लेकर Kangana Ranaut तक, Casting Couch पर छलका इन एक्ट्रेसेस का दर्द, बोलीं- रोंगटे खड़े हो जाते हैं...

बता दें कि रवि किशन सबसे पहले हिंदी फिल्म पीताबंर में नजर आए थे. इसके बाद एक्टर ने 'आर्मी', 'हेरा फेरी', 'तेरे नाम', 'लक', 'एजेंट विनोद', 'मुक्काबाज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement