Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इन 7 वजहों से Adipurush को झेलना पड़ रहा है जनता का गुस्सा

Adipurush Controversy: डायलॉग्स से लेकर Ramayan के तथ्यों तक 'आदिपुरुष' को सात वजहों से नापसंद किया जा रहा है.

इन 7 वजहों से Adipurush को झेलना पड़ रहा है जनता का गुस्सा

Adipurush Controversy: आदिपुरुष विवाद

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इन दिनों चारों तरफ प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चाएं हैं. ये फिल्म जबसे रिलीज हुई है तब से विवादों में घिर गई है. कभी ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन की वजह से कभी मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के लिखे डायलॉग की वजह से. लोगों ने ऐसा आरोप भी लगाया है कि फिल्म में रामायण के फैक्ट्स के साथ आपत्तिजनक रूप से छेड़छाड़ की गई है. कुल मिलाकर लगभग 7 वजहें हैं, जिसकी वजह से 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है.

किरदारों के लुक

इस फिल्म में भगवान राम से लेकर माता सीता और हनुमान जी का लुक भी लोगों को कतई पसंद नहीं आया है. किरदारों को लेदर की बेल्ट पहने दिखाया गया है, जिसे लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं. फिल्म में बालि और सुग्रीव के लुक पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है रावण के लुक को लेकर. कई लोगों ने आरोप लगाया है कि रावण को 'खिलजी' बना दिया है. एक सीन में शिव भक्त रावण को रुद्राक्ष तोड़ते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- Adipurush के मेकर्स पर एक साथ भड़के Ramayan के राम सीता और लक्ष्मण, इस बात पर सबसे ज्यादा हुए नाराज

डायलॉग

महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म में 'तेरी बुआ का बगीचा है क्या?', 'हम उनकी लंका लगा देंगे' जैसे डायलॉग्स इस्तेमाल हुए हैं. इस बात पर लोगों का सबसे ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. ये विवाद इतना बढ़ा है कि इसे लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स बदलने का ऐलान कर दिया है.

इंद्रजीत के टैटू

फिल्म में मेघनाद को भी खूब चर्चा हो रही है. लोग इस परर मीम भी बना रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि रामायण में ये कहीं नहीं बताया गया है कि इंद्रजीत ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाए थे तो ओम राउत ने ऐसा क्यों किया है. इसके अलावा फिल्म में इंद्रजीत की सुपरपावर स्पीड यानी तेजी को बताया गया है जबकि उन्हें वरदान ये मिला था कि वो मेघों के पीछे छुप पर वार कर सकते थे, जहां से उन्हें कोई नहीं देख पाता था.

रावण के सीन

फिल्म में रावण के कई सीन पर लोगों को आपत्ति है. रावण को कभी रुद्राक्ष तोड़ते हुए तो कभी सापों पर लेटकर आराम करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा इस सीन पर खूब मीम बन रहे हैं जिसमें रावण को वेल्डिंग करते दिखाया गया था.

ये भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection: मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, तीसरे दिन गिरी फिल्म की कमाई, जानें आंकड़े

रामायण के तथ्य

फिल्म में रामायण के तथ्य गलत दिखाए जाने पर भी लोगों को नाराजगी है. रावण ने सीता हरण पुष्पक विमान पर सवार होकर किया था लेकिन 'आदिपुरुष' में उसे विशालकाय चमगादड़ की सवारी करते दिखाया गया.

रामायण के मुताबिक राम और लक्ष्मण ने सीता हरण होते या जटायु को ऊपर से गिरते नहीं देखा था लेकिन आदिपुरुष में ये सब उल्टा ही दिखाया गया.

फिल्म में विभीषण को शराब पीते और उनकी पत्नी को सरमा को लेकर कुछ गैर जरूरी तरीके से बोल्ड दिखाया.

बालि वध को भी 'आदिपुरुष' में ठीक तरीके से नहीं दिखाया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement