Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Drishyam 2 OTT: थिएटर के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाएगी 'दृश्यम 2', जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Drishyam 2 OTT: Ajay Devgn की ब्लॉकबस्टर फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर जलवा बिखेर रही है. जानें कब और कहां देख सकेंगे आप.

Latest News
Drishyam 2 OTT: थिएटर के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाएगी 'दृश्यम 2', जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Drishyam 2 OTT 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 328.78 करोड़ की कमाई कर ली है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने को तैयार है. जी हां, दृश्यम 2 प्राइम वीडियो स्टोर पर किराए पर उपलब्ध है. वहीं फिल्म कुछ ही हफ्तों में सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. 

थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद दृश्यम 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. प्राइम वीडियो पर आप 199 रुपये की मामूली कीमत पर फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके बाद सभी प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर ऐप पर फिल्म देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Oops Moment का शिकार हुईं Drishyam की एक्ट्रेस, ऑटो से उतरते वक्त हुआ कुछ ऐसा

दृश्यम 2 इस साल बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है. ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 के बाद 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली तीसरी फिल्म बन गई थी. ये अभी भी सिनेमा हॉल में चल रही है और दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देख रहे हैं. अब, जो लोग इसे अपने घर में देखना चाहते हैं, वे प्राइम वीडियो पर दृश्यम 2 देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 के जिस पुलिस अफसर से नफरत करने लगे दर्शक, रियल लाइफ में हैं क्यूट फैमिली मैन

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म को मात्र 50 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. इसके धुआंधार प्रदर्शन से ट्रेड एक्सपर्ट भी हैरान हो गए थे. बता दें कि अजय देवगन की ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और उस दौरान भी फिल्म को खूब पसंद किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement