Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kubbra Sait: Sacred Games स्टार वन नाइट स्टैंड के बाद हो गई थीं प्रेग्नेंट, अबॉर्शन को लेकर किताब में किया है बड़ा खुलासा

Kubbra Sait ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. अपनी किताब में एक चैप्टर में उन्होंने इस बारे में जिक्र किया है.

Kubbra Sait: Sacred Games स्टार वन नाइट स्टैंड के बाद हो गई थीं प्रेग्नेंट, अबॉर्शन को लेकर किताब में किया है बड़ा खुलासा

Kubbra Sait : कुब्रा सैत

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Kubbra Sait: सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज में नजर आ चुकीं कुब्रा सैत ने अपनी किताब में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा किया है. कुब्रा की किताब ओपन बुक, 27 जून से बुक स्टॉल्स पर उपलब्ध है. कुब्रा ने इस किताब में अपने शुरुआती करियर से लेकर सामाजिक मुद्दों और खुद की बॉडी शेमिंग जैसी मुद्दों के बारे में खुल कर बताया है. अपनी पर्सनल लाइफ के बाके में बताते हुए अपनी किताब के एक चैप्टर - आई वाज़ नॉट रेडी टू बी अ मदर के एक अध्याय में वन-नाइट स्टैंड के बाद अबॉर्शन का जिक्र किया है.

कुब्रा ने लिखा कि वह साल 2013 में अंडमान में अपनी छुट्टियां मनाने गईं थी, जब वह 30 साल की थीं. उन्होंने दावा किया कि स्कूबा डाइविंग के एक सेशन के बाद, वह ड्रिंक्स के लिए बाहर गई और बाद में एक साथी के साथ इंटरकोर्स किया. उसने कुछ दिनों बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी कीच जांच कराई जिसमें वह प्रेग्नेंट थीं.

ये भी पढ़ें - Kubbra Sait: 'सेक्रेड गेम्स' स्टार संग अंकल ने किया था यौन शोषण, बोलीं- वो होटल के कमरे में ले गया और...

टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, "एक हफ्ते बाद, मैंने अबॉर्शन करने का फैसला किया. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. यह वैसा नहीं था जैसा मैंने अपने जिंदगी या अपनी जर्नी में की कल्पना की थी. मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी तैयार हूं. मैं महिलाओं पर 23 साल की उम्र में शादी करने और 30 साल की उम्र तक बच्चे पैदा करने के इस दबाव को नहीं समझ पाती. यह एक ऐसे गुमनाम किताब के नियम है." 

ये भी पढ़ें- साउथ की एक्ट्रेस Bhavana Menon क्यों हैं चर्चा में? वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

उन्होंने आगे कहा, "बेशक मैं एक भयानक इंसान की तरह महसूस कर रही थी. मेरी तरफ से किए गए फैसले के कारण एक भयानक इंसान ही हूं. लेकिन मुझे बुरा महसूस इस बात से नहीं हुआ कि मैंने कैसा महसूस किया, बल्कि इससे हुआ कि दूसरे लोग इसे कैसे समझेंगे. मेरी पसंद मेरे बारे में थी. कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल हो सकता है. लेकिन यह ठीक है. आपको यह करना चाहिए."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement