Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ambani के Antilia में गणेश चतुर्थी की धूम, Bollywood सितारों ने सज धज कर की शिरकत

Mukesh और Nita Ambani के घर Antilia में इस साल फिर से गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली. Salman से लेकर Jackie Shroff और Madhuri-Rekh सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स पूजा में पहुंचे.

Latest News
Ambani के Antilia में गणेश चतुर्थी की धूम, Bollywood सितारों ने सज धज कर की शिरकत

Bollywood celebs at Antilia

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

देशभर में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम है. आम लोगों से लेकर फिल्मी जगत के सितारों ने भी गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया. वहीं मुंबई में मुकेश और नीता अंबानी (Mukesh Ambani Nita Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) में भी आज गणेश चतुर्थी का जश्न धूमधाम से शुरू हुआ. 'एंटिला चा राजा' (Antilia cha Raja) के दर्शन करने के लिए बी-टाउन के कई स्टार्स ने शिरकत की. इस दौरान स्टार्स ने पपराजी को खूब पोज दिए.

अंबानी परिवार हर साल धूमधाम से गणपति का त्योहार मनाता है. ये साल उनके लिए खास है क्योंकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाल ही में शादी हुई है. शादीशुदा जोड़े के रूप में वो अपनी पहली गणेश चतुर्थी मना रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारों ने एंटीलिया पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. पपराजी पेज विरल भयानी ने कई वीडियो शेयर किए हैं. आप इन्हें देख सकते हैं.

जैकी श्रॉफ अपनी वाइफ और दोनों बच्चों टाइगर और कृष्णा के साथ पूजा में शामिल होने पहुंचे.

स्त्री 2 में जलवा बिखेरने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी सादगी से लोगों को दीवाना बना दिया है.

करीना कपूर और सैफ अली खान रेड कलर के आइटफिट में नजर आए. 

आमिर खान अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद के साथ पूजा में शामिल होने पहुंचे.


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर बच्चों को दिखाएं गणेश जी पर बनी ये फिल्में, मिलेगी अच्छी सीख


अनिल कपूर अपनी वाइफ, बेटी सोनम कपूर और दामाद आनंद के साथ अंबानी के घर पहुंचे. परिवार ने साथ में पपराजी को खूब पोज दिए. 

रवि किशन भी पूरे परिवार के साथ एंटीलिया पहुंचे.

प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में हैं पर उनकी मां, भाई और होने वाली भाभी ने अंबानी की पूजा में शिरकत की.


ये भी पढ़ें: ये मुस्लिम सेलेब्स भी धूमधाम से मनाते हैं गणेश चतुर्थी, हर साल घर लाते हैं बप्पा


 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement