Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rakhi Sawant ने गरीब बच्चों में लुटाएं हजारों रुपये, वजह जान हैरान हुए फैंस

Rakhi Sawant Distributed 500 Rupees Notes: राखी सावंत ने गरीब बच्चों में 500 रुपये के नोट बांटकर जीता नेटीजंस का दिल. जानें उनके इस कारनामे के पीछे क्या थी वजह.

Latest News
Rakhi Sawant ने गरीब बच्चों में लुटाएं हजारों रुपये, वजह जान हैरान हुए फैंस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन कोई ना कोई बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके विवादित बयान और उनकी अजीबोगरीब हरकतों वाली वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में कल चद्रयान 3 लॉन्च के बाद उन्होंने सफेद साड़ी पहनकर कहा था कि Chandrayaan-3 मेरी वजह से लांच हुआ है. जिससे उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था. इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे गरीब बच्चों को 500-500 रुपये के नोट बांट रहीं हैं.राखी सावंत के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें यह लाइमलाइट में रहने का एक नया पैंतरा बताया तो कुछ लोग उनकी इस दरियादिली पर दिल हार बैठे लेकिन पैसे बांटने के पीछे असली वजह क्या थी आइए आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान 3 पर राखी सावंत ने कही ऐसी बात, लोग बोले 'इसको भी लॉन्च कर देते साथ में'

राखी ने क्यों बांटे 500 रुपये के नोट?
चंद्रयान 3 के लॉन्च के बाद राखी (Rakhi Sawant Distributed 500 Rupees Notes) ने गरीब बच्चों को पार्टी के नाम पर 500-500 रुपये के नोट बांटे. हालांकि राखी खुद भी बेहद गरीब परिवार से थी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया. वे एक गरीब हॉस्टल में पढ़ी लिखी तो उनको समझ आता है कि गरीबी में सकड़ पर चंद पैसे मांगते बच्चों का जीवन कैसे गुजरता है. इस काम के पीछे राखी लाइमलाइट नहीं ब्लकि कुछ अच्छा काम करना चाहती थी इसलिए पैसे बांटे.

राखी पहले भी बांट चुकी हैं 500 रुपये के नोट
ऐसा पहली बार नहीं है जब राखी सावंत  (Rakhi Sawant Distributed 500 Rupees Notes) ने बच्चों में 500 रुपये के नोट बांटे हो. आपको बता दें कि राखी ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि उनकी मां जया सावंत को ब्रेन ट्यूमर हो गया है. उनका पहले से ही कैंसर का इलाज चल रहा था. उन्होंने बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं इनमें से एक हूं ना, मैं तो यहीं पढ़ी लिखी हूं ना हॉस्टल में".  इसके बाद एक्ट्रेस बच्चों को 500 रुपये के नोट बांटती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें:प्रभास की सालार की रिलीज से पहले मालामाल हुए मेकर्स, इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स

बच्चों ने राखी को कहा मम्मी
पैसा देखकर किस के चेहरे पर खुशी नहीं आ जाती. गरीब बच्चों में जब राखी  (Rakhi Sawant Distributed 500 Rupees Notes) पैसे बांट रही थी तो कुछ बच्चों के हाथ में पैसे ना आने पर वह जोर-जोर से 'राखी मम्मी मुझे राखी मम्मी मुझे' कहकर उन्हें बुलाने लगे जिससे राखी का ध्यान उन पर गया और राखी ने उन्हें भी 500 रुपये के नोट दिए. सोशल मीडिया में राखी के इस काम की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उन पर फिर से ताने कसना शुरू कर दिया है कि यह लाइमलाइट में रहने का एक नया तरीका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement