trendingPhotosDetailhindi4133785

IIFA Awards में रही Animal की धूम, Rani Mukerji के हाथ लगा बड़ा अवॉर्ड, यहां देखें विनर लिस्ट

आईफा अवॉर्ड 2024 (IIFA Awards 2024) का शनिवार को अबू धाबी में दूसरा दिन था. इस दौरान हिंदी सिनेमा के विनर लिस्ट को अनाउंस किया गया था, जिसमें कई कलाकारों ने बाजी मारी है.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी की आईफा अवॉर्ड 2024 (IIFA Awards 2024) का शनिवार को अबू धाबी में दूसरा दिन था. इस दौरान तमाम हिंदी फिल्म स्टार्स ने शिरकत की थी. इस मौके पर हेमा मालिनी (Hema Malini), रेखा (Rekha), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल(Bobby Deol), विक्की कौशल(Vicky Kaushal), कृति सेनन (Kriti Sanon), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) समेत तमाम सेलेब्स नजर आए थे.शाहरुख खान ने इस दौरान शो होस्ट किया और विक्की कौशल- करण जौहर (Karan Johar) भी इसमें शामिल हुए. तीनों ने स्टेज पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और झूमे जो पठान (Jhume Jo Pathaan) पर जमकर डांस किया है.  वहीं, विनर की अनाउंसमेंट हो गई है, तो चलिए एक नजर डालते हैं.

1.Rani Mukerji won Best Actress For Mrs Chatterjee vs Norway

Rani Mukerji won Best Actress For Mrs Chatterjee vs Norway
1/12

रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मुख्य भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. 
 



2.Shah Rukh Khan Won Best Actor For Jawan

Shah Rukh Khan Won Best Actor For  Jawan
2/12

किंग खान शाहरुख खान ने जवान फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए लिए आईफा अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्टर पुरुष कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है.



3.Bobby Deol-Negative Role, Anil Kapoor Supporting Role-Animal

Bobby Deol-Negative Role, Anil Kapoor Supporting Role-Animal
3/12

बॉबी देओल ने एनिमल में अपनी भूमिका के लिए IIFA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही अनिल कपूर को एनिमल में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 से नवाजा गया. 



4.Shabana Azmi-Supporting Role, Best Story - Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

Shabana Azmi-Supporting Role, Best Story - Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
4/12

शबाना आज़मी को सपोर्टिंग रोल (महिला) की कैटेगरी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आईफा 2024 ट्रॉफी दी गई. साथ ही इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपने बेहतरीन काम के लिए बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता.



5.Best Singer Female - Shilpa Rao, Chaleya

Best Singer Female - Shilpa Rao, Chaleya
5/12

दिलों की रानी शिल्पा राव ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का (महिला) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता. 
 



6.Bhupinder Babbal won Best Singer Male for Arjan Valley, Best Lyrics - Siddharth-Garima, Satranga For Film Animal

Bhupinder Babbal won Best Singer Male for Arjan Valley, Best Lyrics - Siddharth-Garima, Satranga For Film Animal
6/12

भूपिंदर बब्बल ने आइफा अवार्ड्स में 'एनिमल' सॉन्ग अर्जन वैली के लिए बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जीता. सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल ने फिल्म एनिमल के सॉन्ग सतरंगा के खूबसूरत लिरिक्स के लिए IIFA अवार्ड 2024 जीता. 



7.Best Film - Animal by Sandeep Reddy Vanga

Best Film - Animal by Sandeep Reddy Vanga
7/12

इसके संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आईफा अवॉर्ड जीता. 



8.Best Music - Animal

Best Music - Animal
8/12


म्यूजिक डायरेक्टर के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन और हर्षवर्धन रामेश्वर ने आईफा अवार्ड 2024 जीता. 



9.Achievement on completing 25 years in cinema - Karan Johar

Achievement on completing 25 years in cinema - Karan Johar
9/12

रोमांटिक जोन में निर्देशक करण जौहर को इंडस्ट्री में उनके 25 साल के सफर के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 में सम्मानित किया गया. 



10.Debutant of the Year Award (Female)-Alizeh Agnihotri

Debutant of the Year Award (Female)-Alizeh Agnihotri
10/12

अलिज़ेह अग्निहोत्री ने फर्रे में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए डेब्यूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड (महिला) अपने नाम किया. 
 



11.Best Story (Adapted) - 12th Fail, Best Director-Vidhu Vinod Chopra

Best Story (Adapted) - 12th Fail, Best Director-Vidhu Vinod Chopra
11/12

12वीं फेल के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, आयुष सक्सेना, विकास दिव्यकीर्ति और जसकुंवर कोहली को बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) के लिए आईफा 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का आईफा अवॉर्ड मिला. 



12.Outstanding Contribution to Indian Cinema - Jayantilal Gada, Hema Malini

Outstanding Contribution to Indian Cinema - Jayantilal Gada, Hema Malini
12/12

जयंतीलाल गड़ा और हेमा मालिनी को भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए आईफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.



LIVE COVERAGE