Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Physics Wallah को लोगों ने कहा 'बेस्ट वेब सीरीज', जानिए क्या है Alakh Pandey की असली कहानी

Physics Wallah वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडियो पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. ये सीरीज Alakh Pandey की रियल लाइफ कहानी है.

Latest News
Physics Wallah को लोगों ने कहा 'बेस्ट वेब सीरीज', जानिए क्या है Alakh Pandey की असली कहानी

Physics Wallah Web Series: फिजिक्स वाला वेब सीरीज

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Physics Wallah Web Series: इन दिनों डिजिटल प्लैटफॉर्म फिल्मों के लिए बड़ा चैलेंज बनकर उभर रहा है. ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई हैं. इन सीरीज ने कई ऐसे एक्टर्स को सुपरस्टार बना दिया है जो बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. ओटीटी की बेहतरीन वेब सीरीज में अब एक और नाम शामिल हो गया है. हाल ही में 'फिजिक्स वाला' (Physics Wallah) नाम से एक वेब सीरीज को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. इस सीरीज में 'अलख पांडे' (Alakh Pandey) किरदार की कहानी एक रियल लाइफ टीचर से ली गई है.

इमानदार टीचर की कहानी

दरअसल, अमेजॉन मिनी टीवी पर हाल ही में एक वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम है 'फिजिक्स वाला' जो एक फिजिक्स टीचर की कहानी है जिसका नाम 'अलख पांडे' है. ये एक रियल लाइफ फिजिक्स के टीचर की कहानी है जिसने अपनी जिंदगी जरूरतमंद छात्रों को भौतिकी पढ़ाने के नाम कर दी. अलख के संघर्षों और बच्चों तक अपना ज्ञान पहुंचाने की जिद ने उन्हें आज देश के सबसे सफल टीचर्स में से एक बना दिया है और यही वजह है कि उन पर सीरीज बनाई गई है. सिर्फ यही नहीं अलख के संघर्षों से भरी ये कहानी लोगों का दिल भी जीत रही है. कई लोगों ने इसे बेस्ट वेब सीरीज भी घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Khaki The Bihar Chapter: जानिए 6 साल चले गैंगवार का सच, एसपी अमित लोढा और गैंगस्टर महतो की असली कहानी

Start-up की कहानी भी है वेब सीरीज

'फिजिक्स वाला' एक स्टार्टअप की कहानी भी है जो ए सीरीज फंडिंग के जरिए निवेशकों से 100 मिलियन डॉलर जुटाकर यूनिकॉर्न बन चुका है. अर्थिक तंगी में एक व्हाइट बोर्ड के साथ शुरू हुई ये कंपनी आज वैल्यूएशन के मामले में 1 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. Physics wallah के संस्थापक और सीईओ हैं अलख पांडे हैं, जो इमानदारी से लगातार बच्चों तक फिजिक्स की शिक्षा पहुंचाने की कोशिश में लगे रहे और सफलताएं अपने आप पीछे आती गईं. इस अलख पांडे की कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, कईयों ने तो इसे बेस्ट वेब सीरीज घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Hostel Daze Teaser: Raju Srivastav को आखिरी बार पर्दे पर देख भावुक हुए फैंस, मुस्कुराता चेहरा फिर हुआ ताजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement