trendingPhotosDetailhindi4132410

BIG Boss के हर सीजन में 200 करोड़ कमाता है ये 'टीवी स्टार', अक्षय हो या रजनीकांत इसके आगे 'कुछ नहीं'

Big Boss के होस्ट के रूप में Salman Khan हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक सीजन के दौरा वे 200 करोड़ से भी ज्यादा कमा लेते हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Sep 20, 2024, 06:11 PM IST

भारतीय टेलीविजन ने लंबा सफर तय किया है. खासकर रियलिटी शोज की बात करें तो ये बड़ी-बड़ी फिल्मों से भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं फिल्म स्टार सलमान खान, जो टीवी पर बिग बॉस (Big Boss) के होस्ट के रूप में हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक सीजन के दौरान वे 200 करोड़ से भी ज्यादा कमा लेते हैं, जो ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों के बिग बजट से भी ज्यादा है. आइए जानें कुछ खास बातें:

1.Salman Khan

Salman Khan
1/5

भारत के सबसे महंगे टीवी स्टार सलमान खान बिग बॉस के होस्ट के तौर पर, हर एपिसोड के लिए 6 करोड़ रुपये लेते हैं. मतलब, हफ्ते के 12 करोड़. इस हिसाब से सलमान पूरे सीजन में करीब 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं.



2.Salman Khan

Salman Khan
2/5

पहले खबरें आई थीं कि सलमान ने बिग बॉस के एक सीजन से 1000 करोड़ कमाए हैं, लेकिन खुद सलमान ने इन खबरों का मजाक बनाते हुए इसे गलत बताया.
 



3.Salman Khan

Salman Khan
3/5

शाहरुख और आमिर खान जैसी हस्तियां एक फिल्म के लिए 150-200 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं, भारत में सिर्फ रजनीकांत और थलापति विजय ही सलमान से ज्यादा चार्ज करते हैं, वो भी 250-275 करोड़ के करीब.
 



4.Salman Khan

Salman Khan
4/5

सलमान की कमाई के आगे बाकी टीवी स्टार्स कहीं नहीं टिकते हैं. कपिल शर्मा जहां एक एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली हर एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये लेती हैं.
 



5.Salman Khan

Salman Khan
5/5

सलमान की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये उन्हें देश के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार करती है. आमिर खान (1800 करोड़), अक्षय कुमार (2100 करोड़) और रजनीकांत (600 करोड़) की संपत्ति भी सलमान से कम है.



LIVE COVERAGE