Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

10 साल से Kacha Badam गाकर मूंगफली बेच रहे थे भुबन, 300 रुपए में चला रहे थे घर

भुबन अब समझ चुके हैं कि उनका असली टैलेंट क्या है और सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज बना लिया है.

10 साल से Kacha Badam गाकर मूंगफली बेच रहे थे भुबन, 300 रुपए में चला रहे थे घर

Bhuban kacha badam singer

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Kachcha Badam सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है. आप जरा इंस्टाग्राम पर रील देखने बैठें तो हर तीसरी रील में अपने Bhuban Badyakar का गाना ही सुनने को मिलता है. यह गाना इतना हिट हुआ कि खुद भुबन ने नहीं सोचा होगा कि जो गाना वह ग्राहकों को रिझाने के लिए गाया करते थे वह इतने बड़े लेवल पर पसंद किया जाएगा. इस गाने ने भुबन को रातों-रात स्टार बना दिया. अब वह फाइव स्टार होटलों और दूसरे प्रोग्राम में बुलाए जाते हैं और उनसे लाइव यह गाना सुना जाता है.

भुबन अब समझ चुके हैं कि उनका असली टैलेंट क्या है और सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज बना लिया है. भुबन के इस पेज को फिलहाल 449 लोग फॉलो करते हैं लेकिन भुबन ने अभी तक किसी को फॉलो करना शुरू नहीं किया है. इस पेज पर अपने इंट्रो में भुबन ने खुद को सिंगर बताया है. इस पेज पर उनका इंट्रो कुछ इस तरह लिखा है, मैं भुबन बादायकर हूं. पश्चिम बंगाल, दुब्राजपुर का एक भारतीय गायक. #Kachabadam गाने का गायक. यह तो भुबन का सोशल मीडिया वाला परिचय था. चलिए जानते हैं कि असल में वह कौन हैं, क्या करते हैं और उनके परिवार में कौन-कौन है?

 

कौन हैं भुबन बादायकर?

कच्चा बादाम जैसे हिट वायरल गाने को लिखने, गाने और इसे मशहूर करने वाले भुबन साइकल पर मूंगफली बेचते हैं. भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. उनका 5 लोगों का परिवार है इसमें भुबन की पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं. भुबन साइकल पर मूंगफली बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं. 

भुबन रोजाना सुबह साइकल उठाकर आसपास के गांवों में मूंगफली बेचने निकल जाते हैं. शाम तक वे करीब 3-4 किलो मूंगफली बेचने में कामयाब रहते हैं. मूंगफली बेचकर वह रोजाना 200-250 रुपये कमाते हैं. 5 सदस्यों के परिवार के लिए यह कमाई कम है लेकिन पहले उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं था. अब तो अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर और यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ काम करके वह अच्छा पैसा कमा रहे रहे हैं.

मूंगफली की बिक्री बढ़ाने के लिए शुरू किया था गाना

भुबन पिछले 10 सालों से गाकर मूंगफली यानी कच्चा बादाम (Kachcha Badam) बेचते आए हैं. अपनी गायन शैली को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने लोकप्रिय बाउल लोक धुन पर कच्चा बादाम गाने को कंपोज किया. उनका यह गाना हिट हो गया और अब अलग-अलग आर्टिस्ट इस गाने की री-मिक्स करके उस पर थिरक रहे हैं. अपने गाने के पॉपुलर हो जाने से अब भुबन (Bhuban Badyakar) की मूंगफली की बिक्री भी बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें:

1- अपनी शादी में घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे Rishi Kapoor!

2- Shahrukh Khan के फैन्स का दिल तोड़ सकता है यह वीडियो

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement