Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Covid Outbreak: Omicron का कौनसा वेरिएंट है ज्यादा खतरनाक BF.7 या XBB.1.5? जवाब सोने नहीं देगा

Coronavirus outbreak: पूरी दुनिया में कोविड महामारी एक बार फिर तेजी से फैल रही है. ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट चिंता बढ़ा रहे हैं.

Covid Outbreak: Omicron का कौनसा वेरिएंट है ज्यादा खतरनाक BF.7 या XBB.1.5? जवाब सोने नहीं देगा

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड संक्रमण के मामले.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में कोविड (Covid-19) संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रही है. वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार महामारी से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं. विश्व में बढ़ते कोविड प्रकोप की वजह ओमिक्रोन (Omicron) के दो वेरिएंट जिम्मेदार माने जा रहे हैं.  

ओमिक्रोन के BF.7 और XBB.1.5 वेरिएंट्स ने चीन, जापान और हांगकांग जैसे देशों में तबाही मचाई है. यही वजह है कि इनके प्रसार को लेकर सरकारें चिंता में हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोविड के इस वेरिंट को लेकर चिंता जाहिर की है. आइए जानते हैं BF.7 और XBB.1.5 में से कौन सा कोविड वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है.

China COVID-19 Outbreak: जिंदगी खतरे में चीन फिर भी छुपा रहा डेटा, WHO ने फिर लगाई फटकार

क्या है कोविड का XBB.1.5 वैरिएंट?

कोविड का XBB.1.5 वैरिएंट वास्तव में XBB का सब-वेरिएंट है. यह BA.2.75 और BA.2.10.1 के संयोजन या म्यूटेशन से बना है. इसका पहला केस भारत में सामने आया था.

क्या है कोविड का BF.7 ओमिक्रोन वेरिएंट?
 
क्या है कोविड का BF.7 ऑमिक्रॉन वेरियंट?
चीन का BF.7 Omicron BA.5 का BA.5.2.1.7 म्युटेशन है. वेरिएंट BF.7 में वायरस के स्पाइक प्रोटीन में R346T म्यूटेशन है. जिन लोगों के शरीर में वुहान वायरस से एंटीबॉडी बनी होगी, उसे भी यह बेअसर करने में सक्षम है. चीन का वैक्सीन सिनोवैक, इस वेरिएंट के सामने बेअसर है. 

Coronavirus Outbreak: अमेरिका में हर हफ्ते 48,000 बच्चे संक्रमित, क्या भारत में भी है बच्चों को खतरा, 7 पॉइंट्स में जानिए

कौन सा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक BF.7 और XBB.1.5 में से XBB.1.5 वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. इसे BF.7 से अधिक संक्रामक माना जा रहा है. इसके मामले BF.7 से 56 फीसदी ज्यादा हैं. XBB.1.5, BF.7 की तुलना में 120 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है.

India Corona Cases: चीन वाले कोरोना से भारत को खतरा है या नहीं, कोविड टेस्ट रिपोर्ट ने दी गुड न्यूज

XBB.1.5 न केवल टीके और शरीर के एंटीबॉडी को प्रभावित कर रहा है बल्कि इसे कमजोर भी कर रहा है. चीन की वैक्सीन BF.7 ओमिक्रोन के सामने कमजोर पड़ रही है, जिससे यह वायरस बेकाबू होकर फैल रहा है. ओमिक्रोन का यह वेरिएंट 44 फीसदी संक्रमण के मामलों की वजह है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement