Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Breast Cancer In Men: पुरुष हो गया ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, जानिए कितना है मौत का खतरा

महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. हालांकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की इसका खतरा कम होता है, लेकिन यह पुरुषों के लिए महिलाओं से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित होता है. 

Latest News
Breast Cancer In Men: पुरुष हो गया ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, जानिए कितना है मौत का खतरा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तो सभी ने सुना होगा. इसे सुनते ही हर कोई गंभीर भी हो जाता है, लेनिक पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर की बात कहते ही, कुछ लोग इसे झूठ और एक मजाक समझ लेंगे. यही चीज अमेरिका के एक शख्स को भारी पड़ गई. उन्हें जब खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला तो इग्नोर कर दिया, लेकिन इसके चौथे स्टेज में पहुंचते ही व्यक्ति की हालत खराब हो गई. डॉक्टर ने बताया कि इसमें और ज्यादा देरी जान ले सकती है. इस पर शख्स ने इलाज शुरू करा दिया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि पुरुषों में भी बेस्ट कैंसर होता है. यह कोई चौंकने वाली बात नहीं है. हालांकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में इसकी संभावना कुछ कम होती है, लेकिन यह महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए ज्यादा घातक होता है. पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के गंभीर स्थिति में पहुंचने से पहले कुछ लक्षण दिखाई दे जाते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर इलाज से बचा जा सकता है.

दरअसल पुरुष में ब्रेस्ट कैंसर का यह मामला फ्लोरिडा में आया है. यहां 43 वर्षीय जैक यारब्रॉ अपने परिवार के साथ रहते है. जैक को 5 साल पूर्व अपनी छाती के बाएं निपल के नीचे एक गांठ महसूस हुई. उन्‍हें लगा कि यह कोई चोट लगी होगी. इसलिए उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. देखते ही देखते यह गांठ बहुत मोटी हो गई. जैक ने इसकी जांच कराई तो उन्हें बताया गया कि यह ब्रेस्ट कैंसर हैं. उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ. जैक ने इसे फिर से हल्के में लेते हुए इधर उधर दिखाना शुरू किया. कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि यह ब्रेस्ट कैंसर ही है. उन्होंने इस बार जांच कराई तो पता चला कि जैक का ब्रेस्ट कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंच गया है. यह कैंसर अब उनके लिम्‍फ नोड्स-फेफड़ों तक फैल गया है. 

हर तीन माह में कीमोथेरेपी और रेडिएशन थैरेपी कराते हैं जैक

डॉक्टरों की सलाह के बाद जैक अब हर तीन माह में कीमोथेरेपी औा रेडिएशन थैरेपी कराते हैं. अब तक उनकी 12 कीमोथेरेपी और 36 से ज्यादा रेडिएशन थैरेपी हो चुकी है. इसके बाद भी जैक से सिर से मौत का खतरा टला नहीं हैं. ब्रेस्ट कैंसर को अब क्योर नहीं किया जा सका है. अब तक वह इस बीमारी से लड़ रहे हैं. 

ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की ज्यादा मौत

एक्सपर्ट्स और स्टडी के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को मौत का 30 प्रतिशत ज्यादा खतरा रहता है. इस बीमारी को महिलाओं में से आसानी से बाहर कर दिया जाता है, लेकिन यह पुरुषों के लिए बेहद घातक साबित होती है. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. अमेरिका में पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर के केस आना आम बात हो गई है. यहां पिछले कुछ सालों में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर मामले बढ़े हैं. 

इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सतर्क

एक्सपर्ट्स की माने तो ब्रेस्ट कैंसर में पुरुषों की छाती में गांठ बनने लगती है. उन्हें यह गांठ महसूस होती है. इसके अलावा निपल से पानी जैसा बाहर आने लगता है. छाती में दर्द और सूजन भी हो सकती है. ऐसे किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement