Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Constipation Diet: कब्ज से हैं परेशान तो इन खाने की चीजों से रहें दूर, 32 बार चबाएं एक निवाला

Food not to eat in Constipation: कब्ज की बीमारी में आपको कुछ खाने की ऐसी चीजें हैं जिनसे दूर रहना चाहिए और अगर खाने खाते हैं उसे 32 बार चबाना चाहिए, जानिए इस प्रॉब्लम में क्या खाएं और क्या न खाएं

Latest News
Constipation Diet: कब्ज से हैं परेशान तो इन खाने की चीजों से रहें दूर, 32 बार चबाएं एक निवाला
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Constipation and Piles Problem in Hindi- शरीर में सभी बीमारियों की जड़ है पेट साफ न होना. अगर आपका पेट साफ (Constipation) नहीं होगा तो आपको कई सारी बीमारियां हो सकती हैं जैसे एसिडिटी, कब्ज, सिर दर्द, ब्लोटिंग, यहां तक की पाइल्स (Piles) की शिकायत भी हो सकती है. सुबह सुबह अगर आप ठीक से फ्रेश नहीं होते हैं तो पूरा दिन आपके पेट में एक भारीपन रहता है और पेट में दर्द भी होता है. इसलिए खाने पीने का बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है.

जिन लोगों को कब्ज (Constipation Problem) की शिकायत होती है उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को बदलने की जरूरत है क्योंकि अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आगे चलकर आपको और भी ज्यादा दिक्कतें होने लगेंगी. 

यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे आपकी ही हैं कुछ गलतियां, इन चीजों करें परहेज

किन खानों की चीजों से करना चाहिए परहजे (Avoid these food in Constipation)

चावल, मैदा, डेयरी प्रोडक्ट, तली हुई चीजें, कुकीज और जंक फूड खाने से परहेज करें. 
जो खाना जल्दी से हजम हो जाए उसे ही खाएं, ज्यादा हेवी खाने से परहेज करें
सेमी लिक्विड फूड ही पेट के लिए सही होता है.
जैसे दलिया, खिचड़ी, सूजी इस तरह की चीजें खानी चाहिए ताकि ठीक से हजम हो जाए.
फाइबर युक्त खाना आपका पेट साफ रखता है
जैसे सलाद और हरी सब्जियां खाएं 
सूप पीएं और गेहूं की रोटी खा सकते हैं 

कब्ज में क्या खाएं

यह भी पढ़ें- गठिया के रोग में क्या खाएं और क्या न खाएं, ये है डाइट चार्ट

कब्ज होने पर अपनाएं ये जीवनशैली (Adopt this lifestyle if you have Constipation)

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार कब्ज से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों के साथ-साथ जीवनशैली में बदलाव लाना भी जरूरी है. 

  • रोजाना व्यायाम करें और कुछ देर टहलें.
  • समय पर भोजन करें,पहले किए हुए भोजन के पचने पर ही दूसरी बार भोजन करें
  • रात में देर तक जागने से बचें
  • तनावमुक्त जीवन जीने की कोशिश करें
  • रोजाना सुबह योगासन करें
  • खाना 32 बार चबाने की कोशिश करें 

इन बातों का रखें खयाल (Keep these points to remember)

  • ध्यान एवं योग का अभ्यास प्रतिदिन करें।
  • ताजा एवं हल्का गर्म भोजन करें।
  • भोजन धीरे धीरे शांत स्थान मे शांतिपूर्वक, सकारात्मक एवं खुशी मन से करें।
  • तीन से चार बार भोजन जरूर करें।
  • किसी भी समय का भोजन नहीं त्यागे एवं अत्यधिक भोजन से परहेज करें
  • हफ्ते मे एक बार उपवास करें
  • अमाशय का एक तिहाई या एक चौथाई भाग खाली छोड़े अर्थात भूख से थोड़ा कम भोजन करें।
  • भोजन को अच्छी प्रकार से चबाकर एवं धीरे-धीरे खाएं
  • भोजन करने के बाद 3-5 मिनट टहलें।
  • सूर्यादय से पहलें उठें
  • रोजाना दो बार ब्रश करें
  • प्रतिदिन जीभ साफ़ करें
  • भोजन लेने के बाद थोड़ा टहले एवं रात्रि मे सही समय पर नींद लें 

    (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement