Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Stomach Ache Causes: पेट में दर्द से मतली-उल्टी तक, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकती है ये बीमारी

Pancreatitis Signs And Symptoms: पैंक्रियाटाइटिस एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण मरीज को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

Latest News
Stomach Ache Causes: पेट में दर्द से मतली-उल्टी तक, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकती है ये बीमारी

Pancreatitis symptoms

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Pancreatitis Signs and Symptoms- आजकल खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और पैंक्रियाटाइटिस इन्हीं समस्याओं में से एक है. इसे आमतौर पर अग्न्याशय यानी पेंक्रियाज की सूजन के रूप में जाना (Pancreatitis) जाता है. हालांकि कई लोगों को इसके बारे में जानकारी न के बराबर है, जिसकी वजह से अक्सर लोग इसकी पहचान समय पर नहीं कर पाते, जो आगे चलकर गंभीर बीमारी का कारण बनता है. ऐसे में जरूरी है कि इस समस्या के बारे में सही जानकारी (Pancreatitis Symptoms) हासिल की जाए, ताकि समय रहते इसकी पहचान कर इलाज किया जा सके. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं क्या है पैंक्रियाटाइटिस, साथ ही जानेंगे इससे जुड़ी कुछ खास बातें...

पहले जान लें क्या है पेंक्रियाज

बता दें कि पेंक्रियाज शरीर का एक महत्वपूर्ण पाचन अंग है और यह ज्यादातर आम लोगों के बीच सबसे कम जागरूकता वाला अंग है. पेंक्रियाज की कोई भी सूजन एक सामान्य स्थिति है और यह एक हल्का रूप हो सकता है, जिसके लिए केवल कुछ दवाओं और जीवनशैली में बदलाव की जरूरत होती है. लेकिन इसका एक गंभीर रूप भी है जो घातक हो सकता है. इसकी वजह से कभी-कभी जीवन के लिए खतरा भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : अनिद्रा, गठिया और खराब पाचन समेत इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है जायफल, ऐसे करें इस्तेमाल   

क्या है पैंक्रियाटाइटिस 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पैंक्रियाटाइटिस आपके पेंक्रियाज में अचानक होने वाली सूजन है और यह तब होती है जब डाइजेस्टिव जूस या एंजाइम पेंक्रियाज पर हमला करते हैं. बता दें कि बहुत ज्यादा शराब, गॉल ब्लेडर की पथरी, कोलेस्ट्रॉल, सिगरेट पीने से इस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें. आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण...

जानें लक्षण 

  • पेट में गंभीर दर्द
  • मतली आना 
  • उल्टी आना 
  • निम्न रक्तचाप की समस्या 
  • पेट में तरल पदार्थ

क्या है पैंक्रियाटाइटिस के कारण

  • दवाओं का अधिक सेवन
  • धूम्रपान करना 
  • ज्यादा शराब पीना
  • गॉल ब्लेडर की पथरी होना 
  • कोलेस्ट्रॉल
  • पेंक्रियाटिक कैंसर
  • पेट की चोट
  • पैराथाइरॉइड हार्मोन का हाई लेवल होना
  • कैल्शियम का हाई लेवल होना 
  • सिस्टिक फाइब्रोसिस की समस्या 

यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण

ऐसे करें बचाव

गॉल ब्लेडर की पथरी निकलवाएं- अगर आप गॉल ब्लेडर में स्टोन के बारे में पता चले तो तुरंत सर्जरी करके उन्हें निकलवा दें. 
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखें- ब्लड में कोलेस्ट्रॉल या ट्राइग्लिसराइड्स में बढ़ोतरी पैंक्रियाटाइटिस के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक है. 
शराब-धूम्रपान से करें परहेज- शराब और धूम्रपान भी पैंक्रियाटाइटिस की एक बड़ी वजह साबित होती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इसे छोड़ दें. 
अपनाएं स्वस्थ जीवनशैली- बता दें कि सेहतमंद रहने और अपने पेंक्रियाज का खास ख्याल रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना बेहद जरूरी है.  

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement