Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्या होता है Zika Virus? सबसे पहले इसके लक्षण कहां पाए गए ​थे?

हमें हर साल जीका वायरस (Zika Virus) से कई लोगों के बीमार होने की खबर मिलती है. हम यह समझने की कोशिश करते हैं जीका वायरस कैसे होता है?

क्या होता है Zika Virus? सबसे पहले इसके लक्षण कहां पाए गए ​थे?

जीका वायरस से हर साल बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित हो जाते हैं

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हमें हर साल जीका वायरस (Zika Virus) से कई लोगों के बीमार होने की खबर मिलती है. हम यह समझने की कोशिश करते हैं जीका वायरस कैसे होता है?  जीका वायरस का संक्रमण एडीज मच्छर (Aedes mosquito) के काटने से होता है. इसका संक्रमण भी डेंगू (Dengue) की तरह दिन में मच्छर काटने से होता है. जीका वायरस के लक्षण पहली बार 1947 में युगांडा में एक बंदर में पाए गए थे जबकि 1952 में पहली बार इसके लक्षण एक मनुष्य में पाए गए थे.

जीका वायरस का नहीं है कोई इलाज

एडीज मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, यलो फीवर और वेस्ट नाइल नामक बीमारी का संक्रमण होता है. ​एडीज प्रजाति के मच्छर काटने से ही जीका फीवर होता है. इनमें एडीज एब्लोपिक्टस और एडीज एजेप्टी नामक मच्छर अधिक घातक होते हैं. जीका वायरस फ्लेविविरिडे फैमली के फ्लेवी वायरस से संबंधित है. जब यह मच्छर जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो मच्छर भी संक्रमित हो जाता है, उसके बाद जिस भी व्यक्ति को काटता है वह संक्रमित हो जाता है. जीका वायरस का फिलहाल कोई इलाज नहीं है. 

जीका वायरस के संक्रमण के लक्षण

जीका वायरस प्रभावित व्यक्ति में हल्का बुखार, शरीर पर चकत्ता निकलना, आंखा आना, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द होना, सिरदर्द और बेचैनी आदि के लक्षण दिखाई पड़ते हैं. शरीर में जीका वायरस के प्रवेश करने के तीन से 14 दिन के भीतर जीका वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखने लगते हैं. ये लक्षण तीन से सात दिनों तक दिखाई देते हैं. अगर किसी व्यक्ति को बुखार को लगातार बुखार आ रहा हो और दवाएं खाने के बाद ना उतरे और इसके साथ ही  डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व टायफाइड की जांच में पुष्टि न हो तो उसकी जीका वायरस जांच संबंधी जांच करानी चाहिए. प्रभावित व्यक्ति विदेश यात्रा अथवा जीका प्रभावित क्षेत्र से लौटा हो तो उसकी जीका वायरस की जांच करानी चाहिए.

यौन संबंध से भी हो सकता है संक्रमण

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक जीका वायरस यौन संबंध के द्वारा भी फैल सकता है और इसकी संभावना रहती है कि जीका वायरस का संक्रमण गर्भवती महिलाओं और भ्रूण तक पहुंच सकता है. यही वजह है कि जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में यौन संबंध के दौरान सुरक्षा उपायों को तवज्जो देना चाहिए. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement