Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

21 साल बाद फिर भारत के सिर सजा ताज, हरनाज़ संधू बनीं Miss Universe 2021

मिस यूनिवर्स का 70वां संस्करण इस बार इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया है.

21 साल बाद फिर भारत के सिर सजा ताज, हरनाज़ संधू बनीं Miss Universe 2021

हरनाज संधू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स का खिताब एक बार फिर चर्चा में है. इस साल इस प्रतियोगिता का 70वां संस्करण आयोजित किया गया. पूरी दुनिया की नजरें इस प्रतियोगिता के नतीजों पर टिकी थीं. इस साल भारत का प्रतिनिधित्व किया चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने और ताजा खबर के मुताबिक हरनाज़  ने मिस यूनिवर्स का ये ताज भी अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत मिस यूनिवर्स का खिताब तीसरी बार जीत चुका है. इससे पहले भारत की तरफ  से सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं.

कहां हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स का ये संस्करण इस बार इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया. यहां अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर स्टीव हार्वे इसे होस्ट करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- इस सवाल का जवाब देकर Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu

हरनाज़ संधू के साथ टॉप-10 की इस लिस्ट में भारत की हरनाज़  के साथ पोर्टेरिको, यूएसए, साउथ अफ्रीका, द बाहमास, फिलिपिन्स, फ्रांस, कोलंबिया और अरुबा जैसे देशों की कंटेस्टेंट शामिल थीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मैं हमेशा से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करना चाहती थी. अब ये हो रहा है तो मैं बेहद खुश हूं. मुझे अपने देश के 1.3 बिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिला. 

ये भी पढ़ें-  Miss Universe 2021: जानें कौन हैं हरनाज़ संधू, जिनके सिर सजा है जीत का ताज

 

इससे पहले भी जीत चुकी हैं कई खिताब

जब उनसे पूछा गया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या थी? इस पर उनका जवाब था, 'लीवा मिस डीवा यूनिवर्स 2021 जीतने के बाद मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे और मेरी टीम के पास सिर्फ एक महीने का समय था. ये बड़ी चुनौती थी कि इतने कम समय में इतने बड़े मौके के लिए तैयारी की जाए.'

ये भी पढ़ें- Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनने से पहले क्यों निकाली बिल्ली की आवाज?

इससे पहले वह साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला थीं Miss Universe 2021 की जज, नमस्ते कहकर जीता लोगों का दिल

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement